सीवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को छात्र सड़क पर उतरेंगे. इस दौरान छात्र शहर के जेपी चौक पर धरना-प्रदर्शन करेंगे. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय के लापरवाह रवैये से हजारों छात्रों का भविष्य दावं पर लग गया है. इधर, तीन दिन पूर्व गांधी मैदान में हुई छात्रों की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी हुई है तथा विश्वविद्यालय के लापरवाह रवैये के खिलाफ रणनीति भी बनायी गयी है. छात्र कुदरत अली, मो. रईस खान, गौरव,
रवींद्र कुमार, मो. ओबैदुल्लाह, एजाज अहमद व वारिश अली का कहना था कि तीन-तीन सेशन के छात्रों को लटका कर रखा गया है. इन छात्रों को कहना था कि सत्र 2014-15, 2015-16 तथा 2016-17 के पार्ट वन के छात्रों की परीक्षा अब तक नहीं होने से इनके सामने कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं. इनका कहना था कि विश्वविद्यालय की लापरवाही से कई महकमों में नौकरी प्राप्त करने की उम्र सीमा भी खत्म हो चुकी है. इन छात्रों का कहना था कि सत्र 2014-15 के 60 हजार के करीब छात्र अब भी फंसे हैं.