सराहनीय मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण की सफलता को लेकर 21 जनवरी को बनेगी मानव शृंखला
Advertisement
जिले में चार लाख लोग थामेंगे एक-दूसरे का हाथ
सराहनीय मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण की सफलता को लेकर 21 जनवरी को बनेगी मानव शृंखला सीवान : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के सफलता को लेकर जिले में बनेगी वाली मानव शृंखला में चार लाख लोग 21 जनवरी को एक-दूसरे का हाथ थाम कर सरकार के इस अभियान को अपनी समर्थन प्रदान […]
सीवान : मद्य निषेध अभियान के द्वितीय चरण के सफलता को लेकर जिले में बनेगी वाली मानव शृंखला में चार लाख लोग 21 जनवरी को एक-दूसरे का हाथ थाम कर सरकार के इस अभियान को अपनी समर्थन प्रदान करेंगे. जिले में 200 किलोमीटर के दायरे में बनने वाली इस मानव शृंखला के लिए मार्गों का निर्धारण कर दिया गया है.
मानव शृंखला के लिए एक मुख्य मार्ग सहित चार उपमार्ग बनाये गये हैं. जिला प्रशासन का प्रयास इस शृंखला की सफलता के लिए अधिक से अधिक आम जनों को जोड़ना है. इसके लिए शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाते हुए इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मानव शृंखला में प्रति किलोमीटर दो हजार लोग शामिल होंगे. शृंखला निर्माण में सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में वर्ग पांच से लेकर छात्र सहित शिक्षक, टोला सेवक, तालिमी मरकज शिक्षा स्वयं सेवक,
गैर शैक्षणिक कर्मी, रसोइया लिपिक, आदेशपाल, गार्ड जहां मुख्य रूप से शामिल होंगे, वहीं अन्य सरकारी व गैर सरकारी तथा आम जन को शामिल किया जायेगा. शृंखला निर्माण के लिए प्रखंड स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. बीडीओ व सीओ द्वारा बैठक आयोजित कर संबंधित लोगों को जागरूक करने का काम शुरू कर दिया गया है.
इन मार्गों पर बनेगी मानव शृंखला: मानव शृंखला के लिये जिले में जिन मार्गों को चिह्नित किया गया है, उसमें एक मुख्य मार्ग व चार उपमार्ग हैं. मुख्य मार्ग की दूरी जहां 37 किलोमीटर है, वहीं उपमार्ग की दूरी 163 किलोमीटर के करीब है.
जिलास्तरीय बनाया गया कोर ग्रुप: जिलास्तरीय कोर ग्रुप, जिसका गठन राज्य द्वारा ही किया गया है में डीपीओ साक्षरता, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, सदस्य राज्य संसाधन समूह व जिला कार्यक्रम समन्वयक को शामिल किया गया है.
मुख्य मार्ग- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 85
दरौंदा प्रखंड के जलालपुर के पास सीवान जिला की सीमा से पचरुखी, सीवान शहर, गोपालगंज मोड़ होते हुए गोपालगंज की सीता पर छाप गांव तक
उपमार्ग एक : बाइस कट्ठा से मलमलिया मोड़ बसंतपुर अफराद होते हुए सीवान शहर से तरवारा मोड़ तक
उपमार्ग दो : गोपालगंज मोड़ से मैरवा, गुठनी होते हुए उत्तरप्रदेश की सीमा पर मेहरौना तक
उपमार्ग तीन: बबुनिया मोड़ से सिसवन ढाला होते हए हसनपुरा-चैनपुर-सिसवन होते हुए सारण जिले की सीमा के मांझी तक
उपमार्ग चार: अस्पताल मोड़ से बड़हरिया होते हुए गोपालगंज की सीमा पर तेतहली तक
होगा वातावरण निर्माण
मानव शृंखला बनाने से पूर्व जिले में वातावरण का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए दीवार लेखन के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. इसके अलावा पद यात्रा, साइकिल रैली, मोटर साइकिल रैली, कबड्डी व मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इतना ही नहीं, सर्वशिक्षा अभियान को छात्रों के अभिभावकों को बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र भेजने का काम सौंपा गया है. जीविका की दीदी को गांव गांव जाकर महिलाओं को जानकारी देने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
कोताही पर बख्शे नहीं जायेंगे कर्मी
21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला को लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. शराबबंदी की सफलता को लेकर सरकार का यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. इसमें कोताही बरतने वाले किसी भी पदाधिकारी व कर्मी को बख्शा नहीं जायेगा.
महेंद्र कुमार, जिला पदाधिकारी सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement