27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बने मोतीचंद्र महतो

पचरुखी प्रखंड की सुपौली पंचायत को लिया गया गोद राशि की कटौती होने से विकास में आयेगी बाधा हुसैनगंज : प्रखंड मुख्यालय के परिसर में मंगलवार को मुखिया संघ की एक आवश्यक बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष हबीब नगर के मुखिया हरेराम यादव ने की. बैठक के दौरान प्रखंड में चल रहीं […]

पचरुखी प्रखंड की सुपौली पंचायत को लिया गया गोद

राशि की कटौती होने से विकास में आयेगी बाधा
हुसैनगंज : प्रखंड मुख्यालय के परिसर में मंगलवार को मुखिया संघ की एक आवश्यक बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष हबीब नगर के मुखिया हरेराम यादव ने की. बैठक के दौरान प्रखंड में चल रहीं कई योजनाओं पर चर्चा की गयी. इसमें विशेष रूप से बिहार सरकार व केंद्र सरकार द्वारा पंचायत विकास के लिए निर्गत राशि में कटौती कर वार्ड सदस्यों को दी जाने वाली राशि पर चर्चा हुई. इस राशि की कटौती से मुखिया द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में बाधा पहुंचेगी. बैठक में वार्ड सदस्यों को वार्ड के विकास के लिए सरकार द्वारा अलग से राशि उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया.
प्रखंड में चल रही मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रोग्रामिंग पदाधिकारी नीरज कुमार द्वारा पंचायत के किसी भी जनप्रतिनिधियों को सही प्राक्कलन या खर्च के विषय में योजना नहीं बताये जाने पर चर्चा की गयी. इस बात को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही गयी. इसके साथ ही कबीर अंत्येष्टि की राशि को ससमय हर पंचायत में उपलब्ध कराने की बात पर जोर दिया गया. इस राशि के अभाव में गरीबों को मिलने वाले लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है. इसके साथ ही प्रखंड में चल रहीं सभी योजनाओं पर चर्चा की गयी.
बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले माह पंचायत समिति की बैठक कई विभाग के पदाधिकारियों को अनुपस्थित रहने के कारण स्थगित हो गया था. दोबारा बैठक कराने के लिए बीडीओ राकेश कुमार चौबे से मांग की गयी. इस अवसर पर मुखिया विजय यादव, नीतीश कुमार, नूर शब्बा, सैनुल्लाह अंसारी, चंद्रावती देवी, अशर्फी राम, समित कुमार, सिंटु सिंह, जितेंद्र शर्मा, जैनम खातून सहित अन्य मुखिया उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें