7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं महामना

सीवान : महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का संपूर्ण व्यक्तित्व राष्ट्र एवं समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा. यह बातें मालवीय जी की 153वीं जयंती के अवसर पर मालवीय नगर स्थित डायट के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहीं. उन्होंने कहा कि मालवीय जी का जीवन हम सभी को […]

सीवान : महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का संपूर्ण व्यक्तित्व राष्ट्र एवं समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा. यह बातें मालवीय जी की 153वीं जयंती के अवसर पर मालवीय नगर स्थित डायट के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहीं. उन्होंने कहा कि मालवीय जी का जीवन हम सभी को समाज के लिए जीने एवं त्याग की प्रेरणा देता है.

संगोष्ठी में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पांडेय ने महामना के व्यक्तित्व को आधुनिक परिवेश में जीने का लोगो से आह्वान किया.गोष्ठी में अशोक प्रियंबद ने महामना को ऐसा व्यक्तित्व बताया, जिन्होंने आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व भारतीय संस्कृति एवं पाश्चात्य संस्कृति के संगम के अभिसाक्ष्य के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की.

संगोष्ठी को पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरि, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विधु शेखर पांडेय, सुभाष चंद्र यादव, भगवान जी दुबे, शिवशंकर मिश्र, रामप्रीत मिश्र ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र नाथ तिवारी ने तथा संचालन डॉ विजय पांडेय ने किया. इसके पूर्व सभी लोगों ने मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें