सीवान : महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का संपूर्ण व्यक्तित्व राष्ट्र एवं समाज के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा. यह बातें मालवीय जी की 153वीं जयंती के अवसर पर मालवीय नगर स्थित डायट के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहीं. उन्होंने कहा कि मालवीय जी का जीवन हम सभी को समाज के लिए जीने एवं त्याग की प्रेरणा देता है.
संगोष्ठी में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पांडेय ने महामना के व्यक्तित्व को आधुनिक परिवेश में जीने का लोगो से आह्वान किया.गोष्ठी में अशोक प्रियंबद ने महामना को ऐसा व्यक्तित्व बताया, जिन्होंने आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व भारतीय संस्कृति एवं पाश्चात्य संस्कृति के संगम के अभिसाक्ष्य के रूप में काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना की.