सीवान : पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार साह के नेतृत्व में बुधवार की रात पुलिस ने शहर के प्राय: सभी होटलों की सघन जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने ठहरे लोगों के आइडी व उनसे पूछताछ की. इसी क्रम में सीवान जंकशन के सामने स्थित एक होटल के कमरा नंबर 302 की पुलिस ने जांच की, तो उसमें एक साथ छह लोग ठहरे थे.
इनलोगों के पास न तो कोई आइडी था और न इन्होंने होटल बुक करने के दौरान कोई आइडी जमा किया था. पुलिस ने संदेह होने पर सभी छह व्यक्तियों को पूछताछ के लिए नगर थाने लायी. पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी लोग चोर गिरोह के सदस्य हैं तथा साहेबगंज जिले के राजमहल थाने क्षेत्र के निवासी हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों में चोर गिरोह का सरगना मिथुन महतो, उसका सहयोगी मिथुन कुमार मंडल, शिवा महतो, राम वचन महतो, राजकुमार महतो तथा शत्रुघ्न महतो शामिल हैं. सभी साहेबगंज जिले के राजमहल व बाहोपुर थाने के तीन पहाड़ गांव के निवासी हैं. पुलिस ने इनके पास से 14 हजार रुपये व छह मोबाइल फोन को बरामद किया.