10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरप्रांतीय गिरोह के छह चोर धराये सफलता . होटल में पुलिस ने की छापेमारी

सीवान : पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार साह के नेतृत्व में बुधवार की रात पुलिस ने शहर के प्राय: सभी होटलों की सघन जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने ठहरे लोगों के आइडी व उनसे पूछताछ की. इसी क्रम में सीवान जंकशन के सामने स्थित एक होटल के कमरा नंबर 302 की पुलिस ने जांच […]

सीवान : पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार साह के नेतृत्व में बुधवार की रात पुलिस ने शहर के प्राय: सभी होटलों की सघन जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने ठहरे लोगों के आइडी व उनसे पूछताछ की. इसी क्रम में सीवान जंकशन के सामने स्थित एक होटल के कमरा नंबर 302 की पुलिस ने जांच की, तो उसमें एक साथ छह लोग ठहरे थे.

इनलोगों के पास न तो कोई आइडी था और न इन्होंने होटल बुक करने के दौरान कोई आइडी जमा किया था. पुलिस ने संदेह होने पर सभी छह व्यक्तियों को पूछताछ के लिए नगर थाने लायी. पूछताछ के दौरान पता चला कि सभी लोग चोर गिरोह के सदस्य हैं तथा साहेबगंज जिले के राजमहल थाने क्षेत्र के निवासी हैं. गिरफ्तार व्यक्तियों में चोर गिरोह का सरगना मिथुन महतो, उसका सहयोगी मिथुन कुमार मंडल, शिवा महतो, राम वचन महतो, राजकुमार महतो तथा शत्रुघ्न महतो शामिल हैं. सभी साहेबगंज जिले के राजमहल व बाहोपुर थाने के तीन पहाड़ गांव के निवासी हैं. पुलिस ने इनके पास से 14 हजार रुपये व छह मोबाइल फोन को बरामद किया.

एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शहर में साहेबगंज जिले से कमुछ चोर गिरोह के सदस्य आये हैं तथा किसी होटल में ठहरे हैं. इसी सूचना पर एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसमें अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार गुप्ता, नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, दयानंद प्रसाद, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, सराय थानाध्यक्ष फेराज हुसैन, महादेवा ओपी प्रभारी शंभुनाथ सिंह, जय नारायण राम, सैयद वसी अहमद व वीरेंद्र राम शामिल थे. एसपी ने बताया कि जब विशेष टीम ने रॉयल आशीष होटल के कमरा 302 की जांच की, तो छह लोग एक ही कमरे से पकड़े गये. एसपी ने बताया कि इसके पहले भी साहेबगंज जिले के चोरों का गिरोह पकड़ा गया है. इन लोगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को सीवान आने का कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया. गिरफ्तार सभी छह युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया.
गिरफ्तार चोर गिरोह के सदस्यों के साथ छापेमारी टीम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें