7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन हादसे में मां व एक बेटी की मौत, दूसरी लापता

दुखद. भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए इंदौर से पटना अपने परिवार के साथ आ रहे थे सुबोध सिंह सीवान : उत्तर-पूर्व रेलवे के झांसी-कानपुर रेलखंड पर पोखराया के नजदीक रविवार को हुए ट्रेन दुर्घटना में सीवान के एक ही परिवार के दो लोगों की मौत तथा एक पांच वर्ष की एक बच्ची […]

दुखद. भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए इंदौर से पटना अपने परिवार के साथ आ रहे थे सुबोध सिंह

सीवान : उत्तर-पूर्व रेलवे के झांसी-कानपुर रेलखंड पर पोखराया के नजदीक रविवार को हुए ट्रेन दुर्घटना में सीवान के एक ही परिवार के दो लोगों की मौत तथा एक पांच वर्ष की एक बच्ची लापता है. मृतकों में सीवान जिले के जीबी नगर थाने के हकमा निवासी सुबोध सिंह की पत्नी रत्निका सिंह, तीन वर्षीया पुत्री श्रेया शामिल हैं.
वहीं सुबोध सिंह की पांच वर्षीया पुत्री श्रुति का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. इस दुर्घटना में सुबोध सिंह भी जख्मी हैं. सुबोध सिंह के चचेरे भाई नीरज सिंह ने बताया कि उनके भाई पत्नी व दो बच्चियों के साथ वातानुकूलित ए वन कोच में सवार होकर पटना में भतीजी की शादी में शामिल होने आ रहे थे. सोमवार 21 नवंबर को तिलक व 23 को शुभ विवाह होना निश्चित था. उन्होंने बताया कि सुबोध सिंह इंदौर के कोणार्क सीमेंट कंपनी में इंजीनियर हैं.
सुबोध सिंह ने ट्रेन दुर्घटना के बाद स्वयं गांव फोन कर घटना की जानकारी दी. परिवार वालों के अनुसार सुबोध सिंह की पत्नी रत्निका सिंह, पुत्री श्रेया की मौत हो चुकी है. वहीं, रेल द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू में उनकी पांच वर्षीया पुत्री श्रुति की खोज की जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सुबोध सिंह के सीवान नगर के महादेवा नई बस्ती मुहल्ले के ससुराल व घर से लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं.
पत्नी व छोटी बेटी की गयी जान, पांच वर्षीया पुत्री श्रुति का नहीं चल रहा कुछ पता, घर व ससुराल के लोग कानपुर के लिए हुए रवाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें