बड़हरिया : थाना क्षेत्र के नरहरपुर चंवर से बरामद लाश की शिनाख्त थाना क्षेत्र के गिरधरपुर के सिंगासन प्रसाद के रूप में हुई है. पुलिस शुक्रवार की देर शाम को लाश तैरने की खबर मिलते ही हरकत में आ गयी थी. थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया था.
विदित हो कि थाना क्षेत्र के जंगी प्रसाद के पुत्र सिंगासन प्रसाद (45) चार नवंबर को घर से गायब हो गये थे. उनकी लाश शुक्रवार को नरहरपुर चंवर में तैरती हुई पायी गयी थी. सिंगासन प्रसाद की मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ ग्रामीण इसे आत्महत्या का मामला बता रहे हैं, तो कुछ ग्रामीण इसे हत्या का मामला करार दे रहे हैं .ग्रामीणों की माने तो सिंगासन प्रसाद बहुत सीधे-सादे इंसान थे.