15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से वेतन लेते हैं सीवान से काम करते हैं दूसरे जिलों में

विडंबना. टीबी विभाग के दो कर्मी वर्षों से प्रतिनियुक्त हैं अन्य जिलों में सीवान : जिला यक्ष्मा केंद्र के दो कर्मचारी करीब 10 वर्षों से काम करते हैं दूसरे जिलों में तथा वेतन लेते हैं सीवान यक्ष्मा केंद्र से. ऐसी बात नहीं है कि जिला यक्ष्मा केंद्र में कर्मचारी अधिक है. कर्मचारियों की कमी के […]

विडंबना. टीबी विभाग के दो कर्मी वर्षों से प्रतिनियुक्त हैं अन्य जिलों में
सीवान : जिला यक्ष्मा केंद्र के दो कर्मचारी करीब 10 वर्षों से काम करते हैं दूसरे जिलों में तथा वेतन लेते हैं सीवान यक्ष्मा केंद्र से. ऐसी बात नहीं है कि जिला यक्ष्मा केंद्र में कर्मचारी अधिक है. कर्मचारियों की कमी के कारण विभाग का काम बाधित हो रहा है. जिला यक्ष्मा केंद्र में पदस्थापित लिपिक सीमा कुमारी को हाजीपुर व टीबी सहायक शंकर प्रसाद गुप्ता की मकेर में करीब 10 वर्षों पूर्व विभाग के निदेशक स्तर से प्रतिनियुक्ति की गयी है. इन दोनों कर्मचारियों की अनुपस्थिति उस जिले से आने के बाद एसीएमओ कार्यालय से उन लोगों को वेतन मिलता है. इधर, कुछ दिनों पूर्व विभाग के आदेश पर कैजुअल काम कर रहे एकाउंटेंट को हटा दिया गया है.
टीबी विभाग सभी विभागों से अति संवेदनशील माना जाता है. इस विभाग के किसी भी कर्मचारी को दूसरे काम में बिना टीबी विभाग की अनुमति के नहीं लगाने का प्रावधान है.
स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर भी नहीं टूटी प्रतिनियुक्ति : पिछले साल अगस्त में स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के सभी प्रतिनियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों की प्रतिनियुक्ति तोड़ कर उन्हें अपने मूल स्थान पर योगदान देने का आदेश दिया था. विभाग ने अपने आदेश में स्पष्ट किया था कि निर्धारित तिथि के बाद प्रतिनियुक्ति कर्मचारी मूल स्थान पर योगदान देने के लिए स्वत: विरमित माने जायेंगे. इस संबंध में सूबे के सभी सिविल सर्जन को पत्र द्वारा निर्देशित किया गया था.
लेकिन, विभाग के आदेश के बावजूद सीवान जिला यक्ष्मा केंद्र के दूसरे जिलों में प्रतिनियुक्त दोनों कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति नहीं टूटना कई सवालों को जन्म देता है. वैसे पदस्थापित कर्मचारी भी तीन वर्षों से अधिक समय तक किसी एक जगह नहीं रह सकता है. वित्तीय वर्ष खत्म होने के पहले विभाग को ऐसे कर्मचारियों की सूची उपलब्ध करानी होती है. यहां तो पदस्थापना की बात नहीं है. इसमें दो का करीब10 सालों से दूसरे जिलों में ही प्रतिनियुक्ति होने का मामला है.
स्वास्थ्य विभाग के पिछले साल हुए आदेश से नहीं टूटी प्रतिनियुक्ति
एक कर्मचारी हाजीपुर व दृसरा मकेर में है दस वर्षों से प्रतिनियुक्त
निदेशक स्तर से हुई है प्रतिनियुक्ति
जिला यक्ष्मा केंद्र की एक महिला कर्मचारी सीमा कुमारी की कई वर्षों से हाजीपुर में प्रतिनियुक्ति है, जब जानकारी हुई, तो एसीएमओ स्तर से विभाग को पत्र दिया गया कि कर्मचारी की कमी को देखते हुए सीमा कुमारी को सीवान भेजा जाये. राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी का जवाब आया कि प्रतिनियुक्ति निदेशक स्तर से हुई है. हम लोग कुछ नहीं कर सकते. दूसरे कर्मचारी की जानकारी नहीं है.
डॉ सुरेश कुमार शर्मा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह सहायक एसीएमओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें