7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग सीखेंगे ड्राइविंग व ट्रैफिक के रूल

पहल. परिवहन विभाग खोलेगा स्कूल सीवान : सड़कों पर दौड़ते ओवरलोडेड वाहन, ट्रैफिक रूल को नजर अंदाज करते वाहन चालक. यह तसवीर सड़कों पर हर दिन नजर आती है. इन हालातों के चलते सड़कों पर दुर्घटनाओं से लेकर जाम की समस्या व जल्द सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति आये दिन उत्पन्न होती है. इससे […]

पहल. परिवहन विभाग खोलेगा स्कूल

सीवान : सड़कों पर दौड़ते ओवरलोडेड वाहन, ट्रैफिक रूल को नजर अंदाज करते वाहन चालक. यह तसवीर सड़कों पर हर दिन नजर आती है. इन हालातों के चलते सड़कों पर दुर्घटनाओं से लेकर जाम की समस्या व जल्द सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति आये दिन उत्पन्न होती है. इससे निजात के लिए लोगों को ड्राइविंग व ट्रैफिक रूल सिखाने के लिए परिवहन विभाग अब हर जिले में एक स्कूल खोलेगा. इसके लिए जिले में विभागीय अधिकारियों ने जमीन की तलाश भी शुरू कर दी है.
सरकार का मानना है कि निरंतर प्रयास के बाद लोगों को जर्जर सड़कों से अधिकांश स्थानों पर निजात मिली है. सड़कों के जीर्णोद्धार से लेकर उसके विस्तार व चौड़ीकरण के क्षेत्र में बहुत कार्य हुए हैं. इसका असर गांव से लेकर शहरों तक दिखाई पड़ रही है. अब सुगम सफर व बढ़ते आर्थिक जोन के चलते ड्राइविंग व ट्रैफिक रूल का सही अनुपालन नहीं होने से परेशानी बढ़ी है. विशेष कर सभी शहरों के लिए जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसके पीछे कई प्रमुख कारणों सहित ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करना भी प्रमुख कारण है. इसे देखते हुए परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के डीएम को लिखे पत्र में ड्राइविंग स्कूल खोलने की अनुशंसा की है.
यह स्कूल डेढ़ एकड़ भूमि पर बनेगा. इसको लेकर एक वर्ष पूर्व भी पहल की गयी थी. इस पर कोई पहल नहीं होने से एक बार फिर शासन ने निर्देश जारी किया है. निर्देश आने के बाद परिवहन विभाग ने रुचि दिखाते हुए जमीन की तलाश शुरू कर दी है. अब तक पचरुखी व बड़हरिया प्रखंडों में जमीन चिह्नित की गयी है. इसके पत्रावलियों का विभाग अध्ययन कर रहा है.
भूमि का चयन होने पर जल्द निर्माण शुरू हो जाने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक, स्थापित किये जा रहे स्कूल में लोगों को ड्राइविंग के अलावा ट्रैफिक रूल की भी जानकारी दी जायेगी. इससे भारी वाहनाें के चालकों को लाइसेंस मिलने से सुिवधा होगी. तीन टन से अधिक वजन के वाहन चालक के लिए हेवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अनिवार्य होता है.
इसके लिए राज्य के चालकों को अभी गैर राज्यों से संपर्क करना पड़ता है. इसे देखते हुए शासन ने यह पहल की है. इससे रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा.
जिले के दो स्थानों पर चिह्नित जमीन का विभाग कर रहा अध्ययन
शुरू है जमीन की तलाश
ड्राइविंग स्कूल खोलने का शासन से निर्देश मिला है. इसके तहत निर्माण के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गयी है. जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाने पर निर्माण भी शुरू हो जायेगा.
वीरेंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें