दरौंदा : शुक्रवार की रात दरौंदा थाना क्षेत्र के कलवारी टोला भीखाबांध निवासी व डाककर्मी बच्चा प्रसाद के पुत्र प्रेमचंद गुप्ता की हत्या करने की नीयत से तीन गोलियां मारी गयीं. बच्चा प्रसाद के मुताबिक तीनों गोली मिस कर गयीं. लोगों ने एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार भीखाबांध निवासी संतोष साह के पुत्र नीरज कुमार ने पुलिस को बताया है
कि गोली मारनेवाला भीखाबांध निवासी बच्चा साह के पुत्र चंदन कुमार है. चंदन कुमार ने मुझे 20 हजार रुपये में तय केवल किया था कि प्रेमचंद गुप्त को घर से ले आने के लिए और एक मोबाइल फोन तथा पांच हजार रुपये दिये. चंदन कुमार ने बताया कि प्रेमचंद गुप्त को भीखाबांध गांव स्थित एक स्कूल के पास करीब नौ बजे रात्रि में कनपटी में सटा कर तीन गोलियां मारी. लेकिन तीनो गोली मिस कर गयीं. चंदन तो भागने में सफल रहा लेकिन हमें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस संबंध मे थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर चंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.