Advertisement
पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड : अब मुजफ्फरपुर में होगी सुनवाई
सीबीआइ ने सीवान सीजेएम कोर्ट से लिये सभी रेकॉर्ड सीवान. पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की सुनवाई अब मुजफ्फरपुर स्थित सीबीआइ कोर्ट में होगी. गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर सीबीआइ ने पुलिस डायरी समेत अन्य अभिलेख हासिल किये. अब मुजफ्फरपुर के सीबीआइ कोर्ट में आगे की सुनवाई होगी. इसके पहले यह मामला यहां सीजेएम […]
सीबीआइ ने सीवान सीजेएम कोर्ट से लिये सभी रेकॉर्ड
सीवान. पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की सुनवाई अब मुजफ्फरपुर स्थित सीबीआइ कोर्ट में होगी. गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में आवेदन देकर सीबीआइ ने पुलिस डायरी समेत अन्य अभिलेख हासिल किये. अब मुजफ्फरपुर के सीबीआइ कोर्ट में आगे की सुनवाई होगी.
इसके पहले यह मामला यहां सीजेएम कोर्ट में विचाराधीन था. अब तक पुलिस द्वारा आरोपित किये गये सभी अभियुक्तों से सीबीआइ की पूछताछ की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है. इसके बाद अब इसकी सुनवाई सीबीआइ कोर्ट में की जाने की तैयारी है. डीएसपी सुनील कुमार रावत के आवेदन पर सीजेएम कोर्ट से मुकदमे से संबंधित केश डायरी के अलावा सभी मूल अभिलेख प्राप्त किये गये.
लड्डन की जमानत पर सुनवाई 19 को : उधर, हत्याकांड के साजिशकर्ता जहरूद्दीन बेग उर्फ लड्डन मियां की तरफ से सीजेएम कोर्ट में जमानत का आवेदन लंबित है. इस पर सुनवाई की तिथि 19 अक्तूबर तय है. हालांकि, अब ये आवेदन भी सीबीआइ कोर्ट में स्थानांतरित कर दिये जाने की संभावना है. यही हाल अन्य एक अभियुक्त सोनू के जमानत के लिए आवेदन दिया है. इसकी भी सुनवाई सीबीआइ की अदालत में की जायेगी.
शहाबुद्दीन का कभी नहीं छोड़ूंगा साथ
राजद विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि मो. शहाबुद्दीन का साथ छोड़ने की कल्पना मैं कभी नहीं कर सकता. मैंने उन्हीं के साथ राजनीति शुरू की है और अंतिम सांस तक उन्हीं के साथ रहूंगा. वे मेरे लिए ही नहीं, सीवान के सभी गरीब, शोषित, पीड़ित जनता के लिए भगवान हैं. गुरुवार को यहां परिसदन में पत्रकारों से वार्ता के दौरान विधायक ने कहा कि वे जल्द ही पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जेल में मुलाकात करूंगा. उनके आदेश पर आगे की रणनीति तय होगी.
जमशेदपुर में 21 नवंबर को शहाबुद्दीन की पेशी
जमशेदपुर. जुगसलाई ट्रिपल मर्डर के आरोपित शहाबुद्दीन की पेशी के लिए जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे-1 की कोर्ट ने 21 नवंबर की तिथि तय की है. अधिवक्ता जी बराट बाबला ने बताया कि छह अक्तूबर को शहाबुद्दीन को जमशेदपुर कोर्ट में पेश होना था.
शहाबुद्दीन के सिवान जेल में बंद होने के कारण वह गुरुवार को पेशी के लिए जमशेदपुर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ. गौरतलब है कि 2 फरवरी, 1989 को जुगसलाई क्षेत्र में कांग्रेस नेता प्रदीप मिश्रा,जर्नादन चौबे और आनंद राव को गोलियों से भून कर चलती कार में हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में शहाबुद्दीन व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement