सीवान : नगर के रेडक्राॅस भवन के महिला अल्पवास गृह से सोमवार की रात सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए दो लड़कियां भाग गयीं. इनमें छपरा शहर के मुर्गी टोला की शहाना खातून और गोपालगंज जिले के विजईपुर थाने के पगरा सहगीरी निवासी सरोज कुमारी शामिल हैं. महिला अल्पवास गृह की प्रशिक्षण सह पुनर्वास पदाधिकारी अनीता पांडेय ने बताया कि रात करीब 12 बजे अल्पवास की तीनों लड़कियों को अंदर कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया था. गेट के पास रात्रि प्रहरी भी सोयी थी. उन्होंने बताया कि सुबह पांच बजे जब दरवाजा खोला गया, तो दो लड़कियां कमरे से गायब थीं. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि दोनों पर
BREAKING NEWS
सीवान में महिला अल्पवास गृह से रात में भागीं दो लड़कियां
सीवान : नगर के रेडक्राॅस भवन के महिला अल्पवास गृह से सोमवार की रात सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए दो लड़कियां भाग गयीं. इनमें छपरा शहर के मुर्गी टोला की शहाना खातून और गोपालगंज जिले के विजईपुर थाने के पगरा सहगीरी निवासी सरोज कुमारी शामिल हैं. महिला अल्पवास गृह की प्रशिक्षण सह पुनर्वास पदाधिकारी […]
सीवान में महिला अल्पवास गृह…
लड़कियां रोशनदान का शीशा तोड़ कर भागी हैं. इस संबंध में नगर थाने को लिखित सूचना दी गयी है. सुरक्षा को लेकर महिला अल्पवास गृह चौथी बार सुर्खियों में आया है. इसके पहले नवंबर 2014 में 15 दिनों के अंतराल में लड़कियां भागी थीं. एक बार आठ तथा दूसरी बार 11 लड़कियां अल्पवास से भागी थीं.
दोनों लड़कियों को सीडब्ल्यूसी व नगर थाने की ओर से दिया गया था
महिला अल्पवास गृह की पदाधिकारी से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement