सीवान : प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी संदीप कुमार के कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद मंडल कारागार में शनिवार को पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन का पहला दिन रहा. पहले दिन उनसे कोई मुलाकाती नहीं हो सकी. जेल प्रशासन के मुताबिक पूर्व सांसद की दिनचर्या सामान्य रही. वे दिन भर अपने वार्ड नंबर 18 में ही रहे. मंडल कारागार में मो.शहाबुद्दीन को ले जाने के दौरान उनके समर्थकों से एक दिन पूर्व काफी नोंकझोंक हुई थी. इसके बाद यह उम्मीद जतायी जा रही थी कि जेल में पूर्व सांसद से मिलने वालों का हुजूम रहेगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. जेल के बाहर सन्नाटा रहा. जेल प्रशासन के दौरान उनसे कोई मुलाकाती नहीं हुई.
जेल प्रशासन के मुताबिक अन्य कैदियों की तरह उनसे जेल मैनुअल के अनुसार मुलाकात के लिए सप्ताह में एक दिन तय किया जायेगा. अभी दिन का निर्धारण नहीं हुआ है. उधर कोर्ट में आवेदन देकर मो.शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने पूर्व सांसद को नियमानुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.अधिवक्ता ने कहा कि मेरे मुवक्किल दो बार विधायक व चार बार सांसद रह चुके हैं. ऐसे में निर्धारित सुविधाएं दी जाय. इस बीच जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने कहा कि अन्य कैदियों की तरह उन्हें भी मैनुअल के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.