सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में जुटी सीबीआइ टीम को अब घटना के आरोपित जिम्मी व जावेद की तलाश है. जिसको लेकर छापामारी शनिवार को भी जारी रही. सीबीआइ टीम आधा दर्जन और संदिग्धों की सूची भी तैयार कर उनसे पूछताछ करने में जुटी है. जिससे की घटना से जुड़े अनसुलझे पहलुओं को सुलझाया जा सके.
शहर के गंडक विभाग के परिसदन में ठहरी सीबीआइ टीम ने रिमझिम बारिश के बाद भी अपने अभियान में लगी रही. सीबीआइ ने जब से सीवान में दस्तक दी है, तभी से संदिग्धों में भी हड़कंप मच गया है. हत्याकांड में शूटरों में शामिल सोनू कुमार सोनी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तमाम नाकेबंदी के बाद भी दबोच नहीं सकी. इस बीच यह कहा जा रहा है कि सीबीआइ के जांच शुरू करने के चंद दिन बाद ही सोनू कुमार सोनी ने भय से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
इसके बाद अब सीबीआइ को घटना में शामिल नगर थाना के शुक्ल टोली निवासी जावेद व शेख मोहल्ला निवासी जिम्मी की तलाश है. दो दिन पूर्व जावेद के घर सीबीआइ टीम ने छापामारी की थी. लेकिन सुराग नहीं मिला. इसके बाद से लगातार सीबीआइ की अपनी कार्रवाई जारी है. बताया जाता है कि घटना के जांच के दौरान पुलिस ने पूर्व में मुंशी मियां व आंदर थाना के भीखपुर निवासी उपेंद्र सिंह से पूछताछ की थी.