15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के आरोप में 16 परीक्षार्थी निष्कासित

सीवान : जिले के तीन केंद्रों पर जारी स्नातक पार्ट टू परीक्षा के दौरान 16 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है. परीक्षार्थियों का निष्कासन तीनों केंद्रों पर अलग-अलग दिनों में हुई है. सबसे अधिक परीक्षार्थियों का निष्कासन डीएवी पीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से हुआ है. यहां अब तक 12 परीक्षार्थी को […]

सीवान : जिले के तीन केंद्रों पर जारी स्नातक पार्ट टू परीक्षा के दौरान 16 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया है. परीक्षार्थियों का निष्कासन तीनों केंद्रों पर अलग-अलग दिनों में हुई है. सबसे अधिक परीक्षार्थियों का निष्कासन डीएवी पीजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय से हुआ है.

यहां अब तक 12 परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया जा चुका है. केंद्राधीक्षक डाॅ अजय कुमार पंडित ने बताया कि शनिवार को एक परीक्षार्थी को प्रथम पाली में इतिहास विषय की परीक्षा के दौरान निष्कासित किया गया. जबकि इससे पूर्व 11 परीक्षार्थी को निष्कासित किया जा चुका है.

वहीं दूसरी ओर केंद्र जेडए इसलामियां स्नातकोत्तर महाविद्यालय से तीन परीक्षार्थी को अब तक निष्कासित किया गया है. प्राचार्य डाॅ. असद हसन ने बताया कि यह सभी निष्कासन पूर्व में हुए है. उन्होंने बताया कि शनिवार को किसी का निष्कासन नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल में जारी है.

वहीं तीसरे केंद्र दारोगा प्रसाद राय महाविद्यालय में अब तक एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. केंद्राधीक्षक राम सुंदर चौधरी ने बताया कि यह निष्कासन तीन दिन पूर्व हुआ. केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा के दौरान कड़ी व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें