बड़हरिया : थाना क्षेत्र के करबला बाजार की तमाम दुकानें आज सोमवार को खुल गयी. विदित हो कि शनिवार की शाम को करबला बाजार के फल व सब्जी विक्रेताओं के साथ लौवान के कुछ लोगों ने मारपीट कर तीन व्यवसायियों को घायल कर दिया था. उसके बाद करबला बाजार के दुकानदारों ने रविवार को अपनी दुकानें बंद कर दी थीं. इतना ही नहीं, मारपीट से नाराज सब्जी विक्रेताओं ने करबला बाजार की जगह कोइरीगांवा गांव में सब्जी का मार्केट लगाया.
इधर, सीओ वकील सिंह व थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र ने समझा-बुझा कर करबला बाजार की दुकानें खुलवायीं. उसके बाद करबाला बाजार का जनजीवन सामान्य हो गया है. वहीं, एएसआइ बागेश्वरी तिवारी बिहार पुलिस के 25 जवानों के साथ अहले सुबह से करबाला बाजार में शांति बहाली को लेकर डटे नजर आये. सनद रहे कि लौवान व कोइरीगांवा में मनमुटाव धीरे-धीरे खत्म होने लगा. हालांकि पुलिस प्रशासन पूर्णत: सतर्क है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इधर, सब्जी विक्रेताओं ने सोमवार को भी करबला बाजार की जगह कोइरीगांवा गांव में ही सब्जी मार्केट लगाया. बहरहाल, स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है.