जांच करती पुलिस टीम.
Advertisement
जीरादेई के थानाध्यक्ष िकये गये निलंबित पांच लाख की लूट का मामला
जांच करती पुलिस टीम. सीवान : जीरादेई थाना क्षेत्र के जीरादेई मोड़ के समीप शनिवार को एक व्यक्ति की हत्या कर हुई पांच लाख की लूट की घटना के बाद थानाध्यक्ष पर गाज गिर गयी है. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र में लाइनहाजिर कर दिया […]
सीवान : जीरादेई थाना क्षेत्र के जीरादेई मोड़ के समीप शनिवार को एक व्यक्ति की हत्या कर हुई पांच लाख की लूट की घटना के बाद थानाध्यक्ष पर गाज गिर गयी है. पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र में लाइनहाजिर कर दिया है.
एसपी ने बताया कि घटना के दिन वाहन चेकिंग का आदेश देने के बाद भी थानाध्यक्ष द्वारा वाहन चेकिंग नहीं की गयी. इसके परिणाम स्वरूप अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया गया. एसपी ने नगर थाने के पुअनि संजीव कुमार सिंह निराला को जीरादेई का थानाध्यक्ष बनाया है. लूट की घटना के उद्भेदन के संबंध में पुलिस अधीक्षक ने अपने नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय छापेमारी दल का गठन किया है. इसमें मुफस्सिल प्रभाग के इंस्पेक्टर प्रिय रंजन, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह,
नौतन के थानाध्यक्ष मुमताज आलम, मैरवा के थानाध्यक्ष मनोज कुमार तथा आंदर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा शामिल हैं. टीम गठित होते ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी की गयी. इस दौरान तीन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ करने के बाद तीनों को पुलिस ने
छोड़ दिया. एसपी ने बताया कि हत्या व लूट की घटना का पुलिस शीघ्र ही भंडाफोड़ करेगी
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बना विशेष छापेमारी दल
जीरादेई के थानाध्यक्ष बने संजीव, दयानंद गये पुलिस केंद्र
तीन संदिग्धों से पुलिस ने की पूछताछ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement