उत्तर प्रदेश से आये कौमी एकता दल के सदस्यों ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया
Advertisement
पूर्व सांसद से मिलने पहुंचे मुख्तार अंसारी के भाई
उत्तर प्रदेश से आये कौमी एकता दल के सदस्यों ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया सीवान : कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अपने गांव पहुंचे पूर्व सांसद डाॅ मो शहाबुद्दीन से मिलने आने वालों का सिलसिला जारी है. पूर्व सांसद से मिलने के लिए आम से लेकर खास व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं. इसी […]
सीवान : कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अपने गांव पहुंचे पूर्व सांसद डाॅ मो शहाबुद्दीन से मिलने आने वालों का सिलसिला जारी है. पूर्व सांसद से मिलने के लिए आम से लेकर खास व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जहां रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव ने उनके गांव पहुंच कुशल-क्षेम जाना, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के विधायक मुख्तार अंसारी के भाई मंसूर अंसारी व कौमी एकता दल यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्बास उर्फ मन्नू अंसारी व भतीजा सलमान अंसारी ने भी प्रतापपुर पहुंच कर पूर्व सांसद से मुलाकात की और जमानत मिलने पर अपने दल की ओर से बधाई दी.
सांसद से मिलने आये मुख्तार अंसारी के परिवार के सदस्य करीब दो घंटे तक प्रतापपुर में रहे. इधर, इनके परिवार के सदस्यों के मिलने आने से जिले की राजनीति गरम रही. लोगों द्वारा कई प्रकार के कयास लगाये जाने लगे. लेकिन उत्तर प्रदेश से आये कौमी एकता दल के सदस्यों ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया. इनलोगों से राजनीतिक मुद्दे पर हुई किसी भी बात से इनकार किया. इनलोगों ने कहा कि सांसद से पुराना पारिवारिक रिश्ता है. वहीं दूसरी ओर रघुनाथपुर के विधायक हरिशंकर यादव ने कहा कि जमानत मिलने के बाद सांसद के समर्थकों में खुशी का माहौल है.
उन्होंने कहा कि इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी.
पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन से मिलते मुख्तार अंसारी के परिजन .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement