भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के चर्चित महावीरी मेला सकरी गांव में सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. मेले को संपन्न कराने के लिए पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात किये गये थे. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल मेला परिसर से लेकर अन्य स्थानों पर तैनात थे. मेले को लेकर अखाड़ा निकाला गया, इस दौरान एक से बढ़ कर एक झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया.
Advertisement
सीवान जंकशन पर सुविधाएं नहीं, रेलयात्रियों को हो रही परेशानी
भगवानपुर हाट : थाना क्षेत्र के चर्चित महावीरी मेला सकरी गांव में सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. मेले को संपन्न कराने के लिए पुलिस बल बड़ी संख्या में तैनात किये गये थे. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस बल मेला परिसर से लेकर अन्य स्थानों पर तैनात थे. मेले को […]
सीवान : पूर्वोत्तर रेलवे में आय की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्टेशन होने के बावजूद रेलवे द्वारा सीवान जंकशन की उपेक्षा की जा रही है. सीवान जंकशन पर बुनियादी यात्री सुविधाएं नहीं होने से यहां से सफर शुरू या खत्म करनेवाले यात्रियों को परेशानी होती है. रेल यात्रियों के लिए सीवान जंकशन पर शौचालय, यूरीनल तथा पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं मयस्सर नहीं होती हैं. सबसे ज्यादा परेशानी तो महिला रेल यात्रियों को होती है.
सीवान जंकशन का उच्च श्रेणी का महिला प्रतीक्षालय हमेशा बंद रहता है. इस कारण महिला यात्री उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय का उपयोग नहीं कर पाती हैं. पीआरएस काउंटर हो या यूटीएस काउंटर, किसी भी काउंटर पर महिलाओं के लिए अलग से काउंटर नहीं है.
रात में प्लेटफॉर्म संख्या एक बन जाता है यार्ड : गोरखपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन रात करीब जब दस बजे सीवान जंकशन पर पहुंचती हैं तो यहीं खड़ी हो जाती है.सुबह में यह ट्रेन समस्तीपुर के लिए खुलती है. इसके पश्चिमी हिस्से में समस्तीपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेन आकर खड़ी हो जाती है, जो सुबह पौने छह बजे गोरखपुर को जाती है. इस दौरान अप व डाउन साइड की ट्रेनों का परिचालन रात भर प्लेटफॉर्म दो और तीन से ही किया जाता है. दो और तीन प्लेटफॉर्म से ट्रेनों का परिचालन होने से वृद्ध यात्रियों को काफी परेशानी होती है. सबसे ज्यादा परेशानी तो मरीजों को ले जाने में होती है.
कई प्रकार की सुविधाएं नहीं हैं सीवान जंकशन पर : सीवान जंक्शन पर कई प्रकार की यात्री सुविधाएं नहीं हैं.रात्रि में किसी ट्रेन से उतरने या किसी ट्रेन को पकड़ने के लिए यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ता है.अगर सीवान जंकशन पर यात्री विश्रामालय होता तो यात्रियों को लाभ होता. सीवान जंकशन पर यात्री विश्रामालय है ,लेकिन दो बेड वाला मात्र एक विश्रामालय है. इससे रेल यात्रियों का काम नहीं चलता है. इसी तरह ट्रेन पर चढ़ने के लिए यात्रियों को अपने कोच का पता लगाने में परेशानी होती है.कोच का नंबर आगे से होगा या पीछे यात्रियों को पता नहीं चल पाता है.अगर कोच डिस प्ले बोर्ड लग जाता तो यात्रियों को अपने कोच का पता लगाने में काफी सहुलियत होती. पीआरएस काउंटर के समीप वेटिंग टिकटों का स्टेटस पता करने के लिए रेल ने बहुत पहले वन टच मशीन लगायी थी. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होती थी. लेकिन जब यह खराब हुआ, तो रेल ने उसे हटवा दिया.
सीवान जंकशन पर सुविधाएं नहीं होने से होती है दिक्कत
प्रतिदिन करीब 14 हजार यात्री यात्रा शुरू करते हैं यहां से
राजस्व के मामले में पूर्वोत्तर रेलवे में महत्वपूर्ण स्थान है सीवान जंकशन का
क्या कहते हैं अधिकारी
जब भी मैं वाराणसी मीटिंग में जाता हूं, रेल यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने की बातों को अधिकारियों के समक्ष रखता हूं. यात्रियों की सुविधा के लिए ही पांच नंबर प्लेटफॉर्म बन रहा है तथा स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण किया जा रहा है. द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय व फूड प्लाजा खोला जा रहा है. यात्रियों की सुविधाओं का हमेशा ख्याल रखा जाता है.
अजय श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement