सीवान : हर के वार्ड नंबर 22 के अधिकांश इलाके में ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठान ही हैं. यहां प्रतिदिन हजारों लोग बाजार करने आते हैं. बड़ी मसजिद से ही लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. बड़ी मसजिद से राम राज्य मोड़ की तरफ जानेवाले मुख्य नाले की सफाई समय पर नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है. यह ही नहीं, इससे निकलनेवाली दुर्गंध से दुकानदार व ग्राहक दोनों को ही काफी परेशानी होती है.
पुरानी बजाजी बड़ी मसजिद के पीछे, कसेरा टोली सहित इस वार्ड के अन्य क्षेत्रों में कूड़ा ही दिखाई दे रहा था. लोगों ने कहा कि समय पर सफाई नहीं होने के कारण कूड़े का अंबार लगा रहता है. इस वार्ड में बिजली की समस्या से लोगों को काफी जूझना पड़ता है. मुहल्ले में काफी लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. कभी वोल्टेज बढ़ जाने से लोगों का बिजली उपकरण भी जल जाता है. इस वार्ड में न आंगनबाड़ी केंद्र है और न ही समुदायिक भवन है. सड़कें तो पीसीसी हो गयी हैं. व्यावसायिक क्षेत्र होने के बाद भी शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से बाजार आनेवाले लोगों को काफी परेशानी होती है. कई बार लोगों ने नगर पर्षद से शौचालय बनाने की मांग की है. उसके बाद भी आज तक शौचालय नहीं बन सका. कई नालियाें को आज तक ढका भी नहीं गया है.