सीवान फीडर से जोड़ने को ले आक्रोशितों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन करते लोग.
बड़हरिया : बड़हरिया सहित दर्जनों गांवों को सीवान फीडर से जोड़ने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता इम्तेयाज खान के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया़ साथ ही आक्रोशित लोगों ने प्रशासन व विद्युत विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की़ बड़हरिया प्रखंड समेत पश्चिमोत्तर के अधिकतर गांवों में मीरगंज फीडर से विद्युत आपूर्ति होती है़ वहीं, शफी छपरा के दक्षिण गांव के सीवान फीडर से जुड़े हुए हैं.
सीवान फीडर से जुड़े गांवों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति होती है़ वहीं, मीरगंज फीडर से बड़हरिया को महज चार से पांच घंटे ही बिजली आपूर्ति होती है़ सोमवार को आक्रोशित लोगों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया व नारेबाजी भी की. इम्तेयाज खान का आरोप है कि बड़हरिया पावर सबस्टेशन को सीवान ग्रिड से जोड़ने के लिए तमाम प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है़ं पोल गाड़े जा चुके हैं व उन पर तार भी टांगे जा चुके है़ं लेकिन, विद्युत विभाग के आला अफसरों की अनदेखी के कारण बड़हरिया पावर सब स्टेशन से सीवान पावर ग्रिड को नहीं जोड़ा जा रहा है़ इस संबंध में उपभोक्ताओं ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन भी दिया़
इस मौके पर नजरे आलम, डब्ल्यू खां, संजय खान, अनुरंजन मिश्र, महताब आलम, अबुल हसन, नसीम अहमद, देवेश कुमार, शराफत अली, इकरामुल हक, रेयाज खान, नन्हे खान, अमलेश कुमार, कन्हैया कुमार, अर्जुन कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे़