11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपीएचसी चालू कराने को लेकर किया प्रदर्शन

तरवारा : बड़हरिया प्रखंड के चाड़ी बाजार में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंच कर तरवारा-लधी पथ पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि सिकंदरपुर पंचायत के चाड़ी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) वर्षों से सेवा में नहीं है. सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जाती है. ग्रामीणों का आरोप है […]

तरवारा : बड़हरिया प्रखंड के चाड़ी बाजार में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पहुंच कर तरवारा-लधी पथ पर टायर जला कर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना था कि सिकंदरपुर पंचायत के चाड़ी स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) वर्षों से सेवा में नहीं है. सिर्फ कागजी खानापूर्ति की जाती है. ग्रामीणों का आरोप है कि जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से आज तक अस्पताल में किसी तरह की सेवा ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं हो सकी है.
ग्रामीणों ने बताया की एपीएचसी वर्षों से छह बेडों का अस्पताल है, जहां कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. मालूम हो कि यह अस्पताल सिकंदरपुर के खंडहर में तब्दील कोल्ड स्टोर के दो कमरों में संचालित होता है. मालूम कि इस अस्पताल में बिजली, पेयजल, शौचालय की भी कोई व्यवस्था नहीं है. इससे अस्पताल में आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को प्रखंड या जिले में इलाज के लिए जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस एपीएचसी को अविलंब चाड़ी में चालू करने की मांग की.
मौके पर पहुंचे बड़हरिया प्रखंड के बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को भी जनता की काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी. ग्रामीणों ने बीडीओ से बंद एपीएचसी को शीघ्र चालू कराने की मांग की. बीडीओ ने ग्रामीणों को अस्पताल को शीघ्र ही चालू कराने की आश्वासन दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए. हंगामा करने वालों में शेख ताज मोहम्मद, सोल्हा मियां, मौलवी अहमद, अनंत कुमार, शशि कुमार, दिनेश कुमार, नितेश, राजेश समेत सैकड़ाें लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे.
चालू कराने का जारी रहेगा प्रयास
हमारे द्वारा पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों की बैठक मुखिया की अध्यक्षता में दिनांक 26/07/2016 को की गयी . चाड़ी में किसी भी तरह की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर एक प्रस्ताव पारित कर पत्रांक 02/16 सिविल सर्जन, सीवान व 03/16 जिलाधिकारी सीवान को लिखित रूप में सभी वार्ड सदस्यों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया गया है तथा मैं खुद जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां दिनांक 14/07/2016 वाद संख्या-416110114071600171 दायर किया हूं. जनता का कहना बिल्कुल सही है. मेरा प्रयास है कि जल्द ही जिला प्रशासन से मिल के बंद पड़े एपीएचसी को चालू कराने का कोशिश करूंगा.
अर्जुन कुमार साह, उपमुखिया पंचायत राज सिकंदरपुर, बड़हरिया, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें