21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज की घटना के बाद जिले में अलर्ट

जिले में यूपी से हो रही शराब की तस्करी! सीवान : गोपालगंज में संदेहास्पद स्थिति में 18 लोगों की मौत के बाद अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. जहरीली शराब पीने से इनकी मौत की बात सामने आ रही है. लेकिन, प्रशासन अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से […]

जिले में यूपी से हो रही शराब की तस्करी!
सीवान : गोपालगंज में संदेहास्पद स्थिति में 18 लोगों की मौत के बाद अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. जहरीली शराब पीने से इनकी मौत की बात सामने आ रही है. लेकिन, प्रशासन अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों के स्पष्ट होने की बात कही जा रही है. पूर्णशराबबंदी के बाद प्रशासन उसे रोकने में पूरी तरह मुस्तैद दिख रहा है. लेकिन, चोरी-छिपे शराब की तस्करी तो हो रही है और अब होम डिलिवरी की व्यवस्था की जा रही है. गोपालगंज की घटना के बाद प्रशासनअलर्ट हो गया है. डीएम-एसपी ने उत्पाद विभाग, पुलिस व स्थानीय प्रशासन को शराब की तस्करी व अवैध निर्माण पर नजर रखने को कहा है.
हालांकि जिले से अवैध शराब के अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया है और सभी थानाध्यक्षों ने इसका शपथ पत्र भी दिया है. लेकिन शराब तस्करों द्वारा रेकी व बनावटी शराब के अवैध कारोबार की आशंका को भी पूर्णत: नकारना किसी के लिए संभव नहीं है. ऐसे में पूरे प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि किसी दुर्घटना की आशंका नहीं रहे. यूपी के सीमावर्ती जिला होने के कारण यूपी से शराब की तस्करी के मामले आ रहे हैं और शराब भी जब्त हो रही है.
वहीं काफी संख्या में पिकअप वैन यूपी पहुंच रहे हैं. ऐसे में और कड़ी नजर व कार्रवाई जारी है. ऐसे भी यूपी सीमा से बिहार में कई गंवई रास्ते हैं और सभी की निगरानी संभव नहीं है. ऐसे में निगरानी व पैट्रोलिंग भी विफल है. पुलिस कप्तान का कहना था कि प्रशासनिक स्तर से थानाध्यक्ष व उत्पाद विभाग को इसके अलावे भी कारोबार करनेवाले स्थानों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. देखनेवाली बात है कि क्या आनेवाले समय में शराब की तस्करी पर कितना लगाम लग पायेगा.
86 बोतल शराब बरामद, अारोपित फरार
सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद से विनोद चौहान के घर से 86 बोतल शराब पुलिस ने बरामद की है. यह प्राथमिकी थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह के बयान पर दर्ज की गयी है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि घटना स्थल पर लोग जुआ खेल रहे थे. उसी समय छापेमारी की गयी. जुआरियों की आड़ में आरोपित विनोद चौहान भी भाग निकला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
छह थाना क्षेत्रों के डेढ़ दर्जन गांवों पर विशेष नजर
सीवान. जिले के आंदर, बसंतपुर, जीरादेई, गोरेयाकोठी, भगवानपुर व तरवारा प्रखंडों के डेढ़ दर्जन गांवों पर पुलिस की विशेष नजर है. ये गांव अवैध शराब निर्माण व कारोबार के लिए कुख्यात रहे हैं. पुलिस के अनुसार विधानसभा चुनाव के समय ही यहां का पूरा संजाल ध्वस्त कर दिया गया. शराबबंदी के बाद इस तरह की कोई सूचना या शिकायत नहीं मिली है. पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम गांवों पर विशेष नजर रख रही है.
गोपालगंज की घटना के बाद सतर्कता और बढ़ा दी गयी है. निगरानी के लिए विशेष टीम बनायी गयी है. उक्त बातें एसपी सौरव कुमार साह ने कहीं.
होगी कड़ी निगरानी
जिले में शराबबंदी को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए पुलिस प्रशासन लगा हुआ है. जिले में ऐसी कोई संभावना नहीं है. फिर भी गोपालगंज की घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन को कड़ी निगरानी व छापेमारी का आदेश दिया गया है.
सौरभ कुमार साह, पुलिस कप्तान सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें