Advertisement
कालाजार उन्मूलन के लिए शुरू हुआ आइआरएस का छिड़काव
सदर प्रखंड में डीडीसी व सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ जिले के पांच प्रखंडों में एक साथ शुरू किया गया छिड़काव सीवान : जिले में कालाजार बीमारी के उन्मूलन के लिए प्रभावित क्षेत्रों के पांच प्रखंडों में मंगलवार को आइआरएस का छिड़काव शुरू किया गया. सदर प्रखंड में उपविकास आयुक्त राजकुमार प्रसाद व सिविल सर्जन […]
सदर प्रखंड में डीडीसी व सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ
जिले के पांच प्रखंडों में एक साथ शुरू किया गया छिड़काव
सीवान : जिले में कालाजार बीमारी के उन्मूलन के लिए प्रभावित क्षेत्रों के पांच प्रखंडों में मंगलवार को आइआरएस का छिड़काव शुरू किया गया. सदर प्रखंड में उपविकास आयुक्त राजकुमार प्रसाद व सिविल सर्जन शिवचंद्र झा ने फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
दोनों पदाधिकारियों ने आइआरएस का छिड़काव भी किया. इस अवसर पर डीडीसी ने जिले का कालाजार से मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया गया. सदर प्रखंड के अलावा बड़हरिया स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक प्रमुख, सीओ व प्रभारी मेडिकल ऑफिसर, गोरेयाकोठी में बीडीओ, प्रभारी मेडिकल ऑफिसर व वीबीडी, लकड़ी नबीगंज स्वास्थ्य केंद्र में बीडीओ व वीबीडी तथा भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी मेडिकल ऑफिसर व वीबीडी ने आइआरएस छिड़काव कार्य का उद्घाटन किया. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन ने बताया कि छिड़काव के लिए जिले के करीब 456 गांवों काे चिह्नित किया गया है. छिड़काव के लिए करीब 75 टीमें लगायी गयी हैं.
यह कार्यक्रम करीब दो माह चलने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक 206 कालाजार के मरीज मिले हैं, जिनका पूर्ण इलाज किया जा चुका है. इस अवसर पर केयर के डीपीओ चंदन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्यामल किशोर एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement