झड़प . एक दिन पूर्व हुए मामूली विवाद ने ले लिया गंभीर रूप
Advertisement
रजनपुरा में दो गुट भिड़े, एक दर्जन लोग घायल
झड़प . एक दिन पूर्व हुए मामूली विवाद ने ले लिया गंभीर रूप हसनपुरा/सीवान : मंगलवार की शाम रजनपुरा गांव अखाड़े में तब्दील हो गया. सोमवार को हुए मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. गाली-गलौज से शुरू हुआ मामला मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गया. धीरे-धीरे इस विवाद ने गंभीर रूप धारण […]
हसनपुरा/सीवान : मंगलवार की शाम रजनपुरा गांव अखाड़े में तब्दील हो गया. सोमवार को हुए मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गये. गाली-गलौज से शुरू हुआ मामला मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गया. धीरे-धीरे इस विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया. इसको लेकर दो गुट आमने-सामने हो गये. इस विवाद में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गये. इनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मामले की जानकारी होते ही स्थानीय थाना और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. लेकिन, मामले की गंभीरता को देखते हुए नजदीकी सिसवन, चैनपुर, हुसैनगंज,
आंदर सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम पहुंच गयी. डीएम-एसपी सहित पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले को सुलझाने के प्रयास में जुट गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की शाम गोरखपुर में सड़क दुर्घटना के शिकार हुए रजनपुरा निवासी छोटेलाल यादव का शव गांव आया था.
इसको लेकर वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी थी, तभी रजनपुरा निवासी एक पूर्व मुखिया अपनी बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में बाइक से किसी को हल्का धक्का लगा. इससे थोड़ा वाद-विवाद हो गया. कुछ देर बाद ही दूसरे गुट की तरफ से एक दर्जन की संख्या में लाठी-डंडे के साथ लोग छोटे लाल यादव के घर के समीप पहुंच गये. लेकिन स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला सुलझा दिया. इसी विवाद को लेकर अगले दिन दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और मामले ने धीरे-धीरे गंभीर रूप ले लिया. दोनों गुटों में हुए इस विवाद में आक्रोशित लोगों ने एक बाइक व एक साइकिल को आग के हवाले कर दिया. वहीं,
कुछ वाहनों के भी क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचना है. समाचार प्रेषण तक डीएम-एसपी घटना स्थल पर हीं कैंप कर रहे है. पूरे गांव में पुलिस बल व दंडाधिकारी समेत वज्र वाहन व फायर ब्रिगेड भी तैनात किये गये हैं. डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. माहौल बिगाड़नेवालों से सख्ती से निबटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement