27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई की मौत के बाद बहन हुई बेसुध

हादसा. आंखों के सामने ही ट्रक ने ली जान, स्कूल से कुछ दूरी पर ही हुई घटना परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल ड्राइवर को पिटाई से बचाने गयी पुलिस से भी आक्रोशितों ने की हाथापाई सड़क जाम करने के मामले में 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज सीवान : ट्रक की चपेट में आने […]

हादसा. आंखों के सामने ही ट्रक ने ली जान, स्कूल से कुछ दूरी पर ही हुई घटना

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
ड्राइवर को पिटाई से बचाने गयी पुलिस से भी आक्रोशितों ने की हाथापाई
सड़क जाम करने के मामले में 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
सीवान : ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्र की मौत के बाद उसके साथ स्कूल जा रही उसकी बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. और वह बेसुध-सी पड़ी है. सोमवार की सुबह सलेहा खातून अपने भाई अब्दुल मुस्तफा के साथ साइकिल से स्कूल जा रही थी. लेकिन, उसको क्या पता था कि यह उसके भाई की अंतिम स्कूल यात्रा होगी. स्कूल से महज 300 मीटर पहले सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ जाने से अब्दुल ट्रक के नीचे आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, सलेहा दूर जा गिरी. इससे वह बाल-बाल बच गयी. अपने भाई की मौत देख सलेहा बिल्कुल बेसुध हो गयी.
जाम मामले में एक दर्जन समेत अज्ञात पर प्राथमिकी : दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने एक दर्जन नामजद समेत करीब 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है. यह प्राथमिकी महादेवा ओपी थाने में दर्ज की गयी है. बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता योजना के तहत 20 हजार की धन राशि के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
भाई के साथ साइकिल से स्कूल जा रही थी सलेहा
सड़क जाम करते लोग इनसेट मृत छात्र का फाइल फोटो व तैनात पुलिस बल .
घटना के बाद घर पर मची चीख-पुकार
अब्दुल की मौत की जानकारी जैसे ही उसके घर पहुंची, हर तरफ चीख-पुकार मच गयी. उसकी मां अपने लाल को खोने के गम में चीत्कार करते हुए रो रही थी और रोते-रोते बेसुध हो जा रही थी. वहीं, पिता अबु तलहा की आंखों के आंसू नहीं रुक रहे थे. दो छोटे भाई व बहन भी अपने भाई के गम में रोये जा रहे थे. 12 वर्षीय अब्दुल और उसकी बहन सलेहा एक ही विद्यालय में पढ़ते थे. अब्दुल वर्ग एक व सलेहा वर्ग पांच की छात्रा है.
ड्राइवर की धुनाई, पुलिस पर पथराव
आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को मौके से पकड़ कर उसकी धुनाई करते हुए बंधक बना लिया. ड्राइवर को बचाने पहुंची पुलिस टीम से भी हाथापाई की गयी. वहीं, पथराव किया गया. हालांकि पुलिस पथराव से इनकार कर रही है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ड्राइवर को अपने साथ ले गयी. उसका इलाज और अाल्कोहलिक जांच के बाद ड्राइवर से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस और प्रशासन की टीम के पहुंचने में विलंब के कारण लोगों का गुस्सा फूटा.
ग्रामीणों द्वारा ट्रक को भी क्षतिग्रस्त किये जाने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें