10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे फाटक बंद होने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

दरौंदा : थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित 74/एसी रेलवे मानव रहित फाटक रेलवे विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को बंद कर दिया गया. ग्रामीणों ने फाटक को बंद नहीं करने के लिए रेलवे एवं स्थानीय सांसद ओमप्रकाश यादव से गुहार लगायी थी. रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता विनय मणि त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे विभाग […]

दरौंदा : थाना क्षेत्र के जलालपुर स्थित 74/एसी रेलवे मानव रहित फाटक रेलवे विभाग के निर्देश पर शुक्रवार को बंद कर दिया गया. ग्रामीणों ने फाटक को बंद नहीं करने के लिए रेलवे एवं स्थानीय सांसद ओमप्रकाश यादव से गुहार लगायी थी. रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता विनय मणि त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे विभाग के निर्देश पर दरौंदा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव स्थित मानव रहित फाटक 74/एसी को बंद कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि इस रेल ट्रैक पर तेज गति के गाड़ी चलाने एवं इलेक्ट्रिक गाड़ी चलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस मानवरहित फाटक के बंद होने के बाद 200 दूरी पर स्थित चपरईठा गांव स्थित होकर ग्रामीण आ जा सकते हैं. मौके पर दरौंदा बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, दरौंदा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, महाराजगंज थानाध्यक्ष मेराज हसन, एकमा, छपरा एवं सीवान की पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें