Advertisement
महेंद्रनाथ मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
जलाभिषेक के लिए यूपी से भी पहुंचे हजारों शिवभक्त अन्य मंदिरों में भी जुटा श्रद्धालुओं का सैलाब सिसवन. प्रखंड के ऐतिहासिक महेंद्रनाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग, धतूरे व दूध-जल से भगवान शिव को स्नान कराया और हर-हर महादेव का नारा भी लगाया़. इधर, यूपी से हजारों शिव […]
जलाभिषेक के लिए यूपी से भी पहुंचे हजारों शिवभक्त
अन्य मंदिरों में भी जुटा श्रद्धालुओं का सैलाब
सिसवन. प्रखंड के ऐतिहासिक महेंद्रनाथ मंदिर में सावन की पहली सोमवारी को हजारों श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, भांग, धतूरे व दूध-जल से भगवान शिव को स्नान कराया और हर-हर महादेव का नारा भी लगाया़.
इधर, यूपी से हजारों शिव भक्तों का जत्था जलाभिषेक करने पहुंच गया़ सावन की पहली सोमवारी को लेकर मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे़. इसमें मंदिर की पूरब दिशा में बैरियर लगाया गया था़. बड़े वाहन व मोटरसाइकिल बाहर ही रोक दिये गये.
दर्जनों पुलिस बल तैनात दिखे़ इसमें बीडीओ अभिषेक चंदन, स्थानीय ओपी थानाध्यक्ष रवींद्र पाल, सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्र, सिसवन सीओ रामेश्वर सिंह, जीपीएस काशीनाथ राम, एमओ नरेंद्र शेखर, बीइओ गुलाम सरवर आदि उपस्थित थे़. वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कमलदाह सरोवर में स्नान कर जलाभिषेक कर हर-हर महादेव का जयघोष किया. वहीं, शिवलिंग की परिक्रमा भी कर रहे थे़.
इसमें सैकड़ों श्रद्धालु जलाभिषेक के बाद देवघर को प्रस्थान कर रह थे़. पार्वती घाट, शिव घाट, तीन नवनिर्मित घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा जल भरा गया़ सारी सुरक्षा के बावजूद मंदिर के परिसर में चार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है
हमारे दरौंदा संवाददाता के अनुसार सावन मास की पहली सोमवारी को दरौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर, उजांय, बगौरा कमसड़ा, दर्शनी, मछौता, शेरपुर, भीखाबांध, जलालपुर सहित सभी गांवों के आसपास के शिव मंदिरों में सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की तथा भोले शंकर दानी से आशीर्वाद लिया एवं मंदिर के आसपास की पूजा सामग्री की दुकानें सजी रहीं.
अब भक्तों को नसीब नहीं हो रहा कमलदाह सरोवर का जल : दरौंदा़. विख्यात कमलदाह सरोवर के जीर्णोंद्वार के लिए लाखों की राशि खर्च हुई. कई योजनाएं बनीं, परंतु सरोवर का उद्धार नहीं हो सका. नतीजतन शिवभक्त स्नान करने के लिए पंप सेट पर निर्भर हैं. सरोवर में पानी की कमी के चलते महेंद्रनाथ धार्मिक न्यास परिषद ने पंप सेट की व्यवस्था की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement