27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू ने कहा, मामले का हो स्पीडी ट्रायल

सीवान : विधान पार्षद टून्न जी पांडेय की किशोरी से छेड़खानी के अारोप में गिरफ्तारी के बाद जदयू उत्साह से लबरेज दिखा. रविवार को परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में इस मामले में स्पीडी ट्रायल कर तुरंत न्याय की मांग करते हुए विधान परिषद से भी उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की गयी. विधायक […]

सीवान : विधान पार्षद टून्न जी पांडेय की किशोरी से छेड़खानी के अारोप में गिरफ्तारी के बाद जदयू उत्साह से लबरेज दिखा. रविवार को परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता में इस मामले में स्पीडी ट्रायल कर तुरंत न्याय की मांग करते हुए विधान परिषद से भी उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की गयी.

विधायक श्यामबहादुर सिंह ने कहा कि यह देश को कलंकित करने का काम है, जिसे भाजपा एमएलसी ने अंजाम दिया है. उन पर स्पीडी ट्रायल कर तुरंत न्याय हो. टून्न जी पांडेय की इस हरकत से उनकी चाल व चरित्र का परदाफाश हुआ है. श्री सिंह ने उनके संपत्ति की भी जांच कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध लड़े विधान सभा चुनाव में उनके प्रत्याशी भाई बच्चा पांडेय और टून्न जी पांडेय ने जिस भाषा का प्रयोग किया था,

उससे उनका चरित्र तो जगजाहिर था ही, लेकिन एमएलसी ऐसी हरकत पर उतर जायेंगे, इसकी आशा नहीं थी. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान, जिला चुनाव प्रभारी वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, एमएलसी शिव प्रसन्न यादव, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मंसूर आलम आदि मौजूद रहे. इस मामले में सोमवार को महागंठबंधन विशेष बैठक करेगा.

सीवान : नगर के जेड ए इस्लामिया महाविद्यालय में शिक्षक संघ का पहली आमसभा चुनाव के बाद हुई. इसमें चुनाव प्रभारी डाॅ अली असगर खान ने अध्यक्ष डाॅ नजीर आलम, सचिव डाॅ रसीद शिवली, कोषाध्यक्ष डा. मुरारी सिंह, संयुक्त सचिव मुस्तकिम सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलायी. इस दौरान संघ के सचिव डा. शिवली ने सभी शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि आप लोगों ने अपना बहुमूल्य वोट देकर हमलोगों को अपना नेता चुना. आपकी आवाज को हमलोग उठायेंगे. शिक्षकों के हित के लिए कार्य करना संघ की प्राथमिकता होगी. शिक्षकों ने जो हमपर विश्वास जताया है, उस पर नयी टीम खरा उतरेगी. शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर योजना बना कर हल किया जायेगा. उसे हर संभव निदान करने का प्रयास रहेगा.

गोली मारने का आरोपित गिरफ्तार : दरौली. थाना क्षेत्र के टोका टारी निवासी सुदामा बीन को स्थानीय पुलिस ने शनिवार को संध्या उसके घर से गिरफ्तार कर लिया़ थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि गत दिनों अपने भाई सत्येंद्र बीन को गोली मार कर फरार चल रहा था. उस पर कांड संख्या 60/16 मामला दर्ज भी है़

साथ ही शनिवार को चकरी गांव से वारंटी राम अवध राम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें