Advertisement
ऋषिकेश से अधिक गंगोत्री के गंगाजल की मांग
सीवान : अब आपके घर में किसी देवी-देवता की पूजा या व्रत है, तो इसके लिए गंगाजल के लिए आप आपको भटकना नहीं पड़ेगा. अब पूजा शुरू होने से चंद मिनट पहले भी आप गंगाजल उपलब्ध करा सकते हैं. केंद्र सरकार के डाकघरों में गंगाजल बेचने की योजना की शुरुआत 12 जुलाई से हुई है. […]
सीवान : अब आपके घर में किसी देवी-देवता की पूजा या व्रत है, तो इसके लिए गंगाजल के लिए आप आपको भटकना नहीं पड़ेगा. अब पूजा शुरू होने से चंद मिनट पहले भी आप गंगाजल उपलब्ध करा सकते हैं. केंद्र सरकार के डाकघरों में गंगाजल बेचने की योजना की शुरुआत 12 जुलाई से हुई है. शहर के प्रधान डाकघर में उसके लिए एक अलग काउंटर खोला गया है, जहां पर लोग गंगाजल की खरीदारी कर रहे हैं. यहां पर दो तरह का गंगाजल उपलब्ध कराया गया है, जिसमें गंगोत्री व ऋषिकेश का गंगाजल शामिल है.
प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर श्यामबाबू चौधरी ने बताया कि ऋषिकेश की अपेक्षा गंगोत्री का गंगाजल थोड़ा महंगा है. फिर भी गंगोत्री के गंगाजल की मांग ग्राहकों के अंदर ज्यादा है और गंगोत्री का स्टॉक अभी यहां समाप्त हो चुका है, जिसकी मांग की गयी है. ऋषिकेश का गंगाजल दो सौ एमएल 28 रुपये व पांच सौ एमएल 38 रुपये में मिल रहा है. इसी तरह गंगोत्री का गंगाजल दो सौ एमएल 38 रुपये और पांच सौ एमएल 51 रुपये में मिल रहा है.
पोस्टमास्टर ने बताया कि लोगों का कहना है कि गंगोत्री से ही गंगा की उत्पत्ति हुई है, तो वहां ही गंगा जल की मांग ज्यादा है. जबसे इसका शुभारंभ हुआ है तब से गंगोत्री का ही गंगाजल ज्यादा बिकी है. इसके लिए अलग से काउंटर खोला गया है, ताकि ग्राहकों को आसानी से प्राप्त हो सके. सावन को लेकर ग्राहकों के अंदर गंगाजल की मांग और तेज हो गयी है, जिसके लिए हमारा प्रयास है कि ग्राहकों को ज्यादा-से-ज्यादा आसानी से इसकी पूर्ति करायी जा सके. सावन में गंगाजल की खपत घरों में बढ़ जाती है.लगभग हर घर में पूजा व व्रत होने लगता है. उसमें गंगाजल की जरूरत पड़ती है.
शहर में 13 डाकिये हैं. अगर जरूरत और मांग बढ़ी, तो इन डाकियाें के माध्यम से लोगों के घर तक भी पहुंचाया जायेगा गंगाजल. जो लोग यहां आने में असमर्थ हैं, उनके लिए ये सुविधा आज भी है. दूसरे चरण में ग्रामीण इलाकों के डाकघर में गंगाजल उपलब्ध कराया जायेगा, जिसकी तैयारी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement