पुलिस की शुरुआती जांच में हुआ खुलासा
Advertisement
रवि ने अवैध पिस्टल से मारी थी संतोष को गोली
पुलिस की शुरुआती जांच में हुआ खुलासा कथित रूप से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने को लेकर हुआ था विवाद सीवान : गुठनी के सोहगरा में शनिवार को दो पक्षों में हुए विवाद में रवि उर्फ बड़ाई ने अवैध पिस्टल से संतोष व उसकी दादी को गोली मारी थी. इसका खुलासा पुलिसिया जांच में हुआ है. […]
कथित रूप से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने को लेकर हुआ था विवाद
सीवान : गुठनी के सोहगरा में शनिवार को दो पक्षों में हुए विवाद में रवि उर्फ बड़ाई ने अवैध पिस्टल से संतोष व उसकी दादी को गोली मारी थी. इसका खुलासा पुलिसिया जांच में हुआ है. बता दें कि शनिवार को कथित रूप से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था.
इसमें दूसरे पक्ष ने गोलीबारी कर सोहगरा निवासी संतोष कुमार सिंह व उसकी दादी को गोली मार दी थी. इलाज के दौरान संतोष कुमार सिंह के फर्द बयान पर इस मामले में थाना कांड संख्या 70/16 दर्ज किया गया. इसमें मुखिया राकेश सिंह, रवि सिंह उर्फ बड़ाई सिंह, रमेश सिंह, अंशु सिंह, राजेश सिंह, विशाल दूबे व विकास दूबे को नामजद किया गया.
संतोष अब खतरे से बाहर बताया जाता है. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध जानलेवा हमले व आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में कहीं व्हाट्सएप को लेकर विवाद की चर्चा नहीं है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement