सीवान : केंद्र की सरकार ने जितने वादे चुनाव के समय किये थे. वे एक के बाद एक पूरे कर रही है. सूबे की सरकार ही है, जो मुद्दों से भाग रही है. आज सरकार बिजली पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है. केंद्र सरकार, 2018 तक सभी घरों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत तेजी से बिजली पहुंचा देगी. उक्त बातें सांसद ओमप्रकाश यादव ने जीरादेई प्रखंड के बाढेया गांव में अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री कृषि योजना, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री बीमा दुर्घटना योजना, फसल बीमा योजना जैसी कई कल्याणकारी योजना चला रही है. इस दौरान उन्होंने गांव में बनीं दो पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया, जो लगभग 5 लाख व 11 लाख की लागत से सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंर्तगत बनी हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवारों के महिलाओं केा रसोई गैस भी दे रही है. इससे मौके पर जिला पार्षद प्रदुम्न राय, प्रभुनाथ यादव, महेश यादव, बबन यादव उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन कमलेश्वर ओझा व अध्यक्षता विश्वनाथ यादव ने किया.