सीवान : कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय की चल रही शास्त्री व उपशास्त्री की परीक्षा में गुरुवार को स्थानीय दयानंद आयुर्वेदिक महाविद्यालय दूसरे की जगह परीक्षा दे रही एक युवती व इस कार्य में संलिप्त रहे एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा गया. इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया.
Advertisement
दूसरे की जगह परीक्षा देती युवती पकड़ायी
सीवान : कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय की चल रही शास्त्री व उपशास्त्री की परीक्षा में गुरुवार को स्थानीय दयानंद आयुर्वेदिक महाविद्यालय दूसरे की जगह परीक्षा दे रही एक युवती व इस कार्य में संलिप्त रहे एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा गया. इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. […]
स्थानीय दयानंद आयुर्वेदिक महाविद्यालय में शास्त्री व उप शास्त्री की परीक्षा चल रही है. यहां स्वामी कर्मदेव पुरुषोत्तम गिरि संस्कृत महाविद्यालय, महाराजगंज के छात्रों की परीक्षा हो रही है. प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या 01 में नकल सामग्री के साथ एक छात्रा पकड़ी गयी. तहकीकात के दौरान पता चला कि मनोरमा देवी के स्थान पर वास्तव में रितिका कुमारी परीक्षा दे रही है. रितिका
दूसरे की जगह परीक्षा देती…
बसंतपुर थाने के लहेजी गांव निवासी प्रभु प्रसाद की बेटी है. उसे नकल कराने के आरोप में मौके से सतीश प्रसाद भी पकड़ा गया. सतीश गोपालगंज जिले के बरौली थाना अंतर्गत बेलसड़ गांव का रहनेवाला है. इसके पिता रामबालक प्रसाद संस्कृत के शिक्षक हैं. प्राचार्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने बताया कि दूसरे की जगह परीक्षा देने व नकल कराने के आरोप में दोनों लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है. नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने कहा कि दोनों लोगों के खिलाफ समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.
दयानंद आयुर्वेदिक महाविद्यालय में शास्त्री व उपशास्त्री की चल रही है परीक्षा
नकल करानेवाला युवक भी िगरफ्तार, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement