सीवान : निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सूबे के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, डीपीओ लेखा एवं योजना व क्षेत्रीय निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. निदेशक ने यह आदेश एसी, डीसी व सहायक अनुदान मद की उपयोगिता के लंबित रहने के कारण जारी किया है. उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि गत 15 जून को हुई मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक में एसी, डीसी व सहायक अनुदान मद की उपयोगिता के लंबित रहने पर खेद व्यक्त किया था. इसके बाद यह कदम उठाया गया है.
निदेशक ने अपने ज्ञापांक 943 दिनांक 18 जून में लंबित लाभुक आधारित योजनाओं एवं विभिन्न नियोजित शिक्षकों के वेतन मद की उपयोगिता एवं लंबित विपत्रों को अविलंब कोषागार के सीटीएमआइएस में उपयोगिता विपत्र संख्या राशि इत्यादि को अंकित करवाते हुए निदेशालय में जमा करने को कहा है.
डीपीओ लेखा एवं योजना रामेश्वर सिंह ने बताया कि वर्ष 2014-15 का उपयोगिता जमा किया जा चुका है. वर्ष 2015-16 की उपयोगिता को जल्द ही जमा कर दिया जायेगा.