सीवान : बड़हरिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. एक घंटे तक आवागमन ठप रहा. इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मुफस्सिल थाने के रसूलपुर निवासी राजेश मांझी (39) तड़के चार बजे शौच के लिए जाते समय सड़क पार कर रहा था. इस दौरान सीवान-बड़हरिया मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन उसे कुचल कर फरार हो गया. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. शौच के लिए निकले अन्य ग्रामीणों ने लावारिस हालत में पड़े राजेश के शव को देख उसके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये और सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना