10 जून को पढ़ी जायेगी पहले जुम्मे की नमाज
Advertisement
लोगों ने किया चांद का दीदार, रमजान आज से
10 जून को पढ़ी जायेगी पहले जुम्मे की नमाज सीवान : सीवान में लोगों ने चांद का दीदार कर िलया है और रमजान का महीना मंगलवार से शुरू हो रहा है. वहीं 10 जून को रमजान के पहली जुम्मे की नमाज पढ़ी जायेगी. इसको लेकर सभी घरों में तैयारी शुरू हो गयी है. रमजान को […]
सीवान : सीवान में लोगों ने चांद का दीदार कर िलया है और रमजान का महीना मंगलवार से शुरू हो रहा है. वहीं 10 जून को रमजान के पहली जुम्मे की नमाज पढ़ी जायेगी. इसको लेकर सभी घरों में तैयारी शुरू हो गयी है. रमजान को लेकर बाजार सज गये हैं और खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ काफी संख्या में उमड़ रही है. बाजारें में थोक सामान की बिक्री पहले से ही हो रही है, लेकिन खुदरा सामान की बिक्री सोमवार से शुरू हुई है.
रमजान माह को देखते हुए रोजदारों के लिए बाजार में कई तरह के सामान आये हैं. रमजान में नमाज पढ़ने के लिए बच्चे कपड़े की जिद करते हैं. इस कारण कपड़ों की बिक्री भी बढ़ गयी है. मार्केट में काफी हलचल दिख रही है. महिलाओं ने बाजारों में पहुंच कर इफ्तारी के लिए सामान की खरीदरी की,
जहां सेवई, पापा-पावरोटी, फल, खजूर, रू-आफजा, बर्फ आदि की बिक्री हो रही है. जामा मसजिद दरबार के एमाम, जुल्फेकार अली ने बताया कि रमजान के दौरान पांचों पहल नमाज अदा की जाती है. इस दौरान शाम में इफ्तार के बाद तरावीह का एहतमाम किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement