Advertisement
अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार : सांसद
सीवान : शुक्रवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने पत्रकार राजदेव रंजन के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे सीधे व शालीन स्वभाव के व्यक्ति थे. गुनाह इतना ही था कि उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया. इसी कारण षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या […]
सीवान : शुक्रवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने पत्रकार राजदेव रंजन के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वे सीधे व शालीन स्वभाव के व्यक्ति थे. गुनाह इतना ही था कि उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया.
इसी कारण षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या की गयी. आज उनकी हत्या के लगभग दो सप्ताह हो गये, लेकिन न आज तक सूबे के मुख्यमंत्री आये और ना ही राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद ही परिजनों से मिलने आये. इससे साफ लग रहा है कि कहीं-न-कही अपराधियों को सरकार द्वारा संरक्षण प्राप्त है. पुलिस ने मामले की बहुत हद तक उद्भेदन कर दिया है, लेकिन सीबीआइ इस मामले का परदा उठा कर बेनकाब कर देगा. इसके बाद मुख्य षड्यंत्रकर्ता का नाम उजागर हो जायेगा. सरकार के किसी भी प्रतिनिधि के गांव में नहीं आने से यहां के लोगों में काफी नाराजगी है. सरकार को चाहिए कि जल्द-से-जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement