पुलिस को रिमांड मिलने का इंतजार
Advertisement
सोनू के खुलासे से उपेंद्र पर कसा शिकंजा
पुलिस को रिमांड मिलने का इंतजार सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को आंदर थाने के नरेंद्रपुर निवासी सोनू सिंह से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस का मानना है कि सोनू ने श्रीकांत हत्याकांड के मास्टरमाइंड रहे उपेंद्र सिंह के बारे में घटना से जुड़ी कई […]
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस को आंदर थाने के नरेंद्रपुर निवासी सोनू सिंह से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. पुलिस का मानना है कि सोनू ने श्रीकांत हत्याकांड के मास्टरमाइंड रहे उपेंद्र सिंह के बारे में घटना से जुड़ी कई जानकारियां दी हैं, जिसकी पुलिस तहकीकात कर रही है.
पुलिस की तफतीश में यह बात सामने आयी है कि सोनू का उपेंद्र सिंह से काफी पुराना रिश्ता है. इसके पूर्व में हुईं कई चर्चित घटनाओं में दोनों की संलिप्तता रही है. पेशे से शिक्षक ने कहा, जानेवाला सोनू का सरकारी गल्ले के कारोबार में भी शामिल होने की बात कही जाती है. एसएफसी के गोदाम से गल्ले की ढुलाई में इसके कई वाहन भाड़े पर चलते हैं.
इसके अलावा पूर्व में तस्करी के भी मामले उजागर हो चुके हैं. एसएफसी कर्मी चित्रांश पर जानलेवा हमले का सोनू आरोपित है. सोनू काफी दिनों से उपेंद्र के चिमनी व्यवसाय में फाइनांसर भी रहा है. इसके चलते हुई करीबी के कारण सोनू ने राजदेव हत्याकांड व इसमें उपेंद्र सिंह की संलिप्तता से जुड़े कई तथ्यों को उजागर किया है. हालांकि पुलिस अभी इसका खुलासा करने से कतरा रही है. सोनू के बयान की तहकीकात करने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी. इस बीच पुलिस के अब तक जांच में पूरा मामला उपेंद्र सिंह के इर्द-गिर्द ही घूम रहा है. अब पुलिस सोनू व उपेंद्र दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. नगर थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने सोनू के दिये गये बयान पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement