बड़हरिया : बड़हरिया बाजार के जामो मोड़ के समीप से तीन उचक्कों ने एक अधेड़ से 40 हजार रुपये उड़ा दिये. विदित हो कि थाना क्षेत्र के शकी छपरा के स्व. मो. यासीन के पुत्र मो. कासिम ने सोमवार को जामों मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक बड़हरिया से 40 हजार रुपये उठाये व अस्पताल रोड में रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव शफी छपरा जाने लगे. मो. कासिम कुछ ही दूर आगे बढ़े थे कि बैंक से पीछा कर रहे तीन उचक्कों ने पहले रिक्शा रोक दिया.
उसके बाद एक बादमाक्ने उनके साथ रिक्शा रोक दिया. उसके बाद एक बादमाश उनके साथ रिक्शा पर बैठते ही उनकी जेब से 40 हजार रुपये निकाल लिये व चंपत हो गया. मो. कासिम के शोरगुल करने पर बाजार वासियों ने कमालुद्दीन अहमद के नेतृत्व में उचक्कों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे.