लगभग 2100 कन्याओं ने कलशयात्रा में लिया भाग
Advertisement
निकाली गयी कलशयात्रा
लगभग 2100 कन्याओं ने कलशयात्रा में लिया भाग हुसैनगंज : प्रखंड के सहदुलेपुर में बने नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी कि प्राणप्रतिष्ठा के लिए गुरुवार को क्षेत्र की लगभग 2100 कन्याओं ने कलशयात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा के दौरान हाथी व घोड़ा थे. रथ पर सवार मुख्य अतिथि सवार थे. कलशयात्रा के दौरान कई […]
हुसैनगंज : प्रखंड के सहदुलेपुर में बने नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी कि प्राणप्रतिष्ठा के लिए गुरुवार को क्षेत्र की लगभग 2100 कन्याओं ने कलशयात्रा में भाग लिया. कलश यात्रा के दौरान हाथी व घोड़ा थे. रथ पर सवार मुख्य अतिथि सवार थे. कलशयात्रा के दौरान कई जगहों पर पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी थी.
भक्तों के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. कलशयात्रा में आगे-आगे हाथी-घोड़े चल रहे थे. उसके पीछे मुख्य अतिथि श्री श्री 108 राम नारायण दास महाराज व भगवान दूबे मौजूद थे.
कलशयात्रा के साथ-साथ गाजे-बाजे व जयघोष से चारों ओर भक्तिमय माहौल कायम हो गया था. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से चल कर टिकरी, बढ़ेयां, साढ़ोखोर, पकवलिया, सिघवल , बलईपुर मठिया , करहनू होती हुई चकरा शिव मंदिर के पास पोखरे में जल भर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचे. वहां पूजा के पश्चात हनुमान जी कि मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गयी. पूजा पर श्रद्धालु केदार सिंह, हरिशंकर सिंह, नंदजी सिंह, धनंजय सिंह, ओमप्रकाश दूबे व अरविंद सिंह बैठे थे.
मौके पर पंकज सिंह, ओमप्रकाश पांडेय ,संजय सिंह, संदीप
चौधरी, मिथिलेश यादव ,डॉ यशवंत सिंह, शंकर सिंह, जितेंद्र शर्मा,
ऊषा देवी, श्वेता सिंह, रिंकू देवी, कमलावती देवी, निर्मला देवी, हेमंत सिंह , टुनटुन, मनन पांडेय, चंदन कुमार पांडेय प्रमुख रूप से अपनी भूमिका निभा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement