कहीं सड़क पर बह रहा बेकार पानी, तो कहीं सूखा चापाकल
Advertisement
पीएचइडी को नहीं है पानी संकट की चिंता
कहीं सड़क पर बह रहा बेकार पानी, तो कहीं सूखा चापाकल महाराजगंज : भीषण गरमी से चारों तरफ लोग परेशान हैं. सरकार पानी को जनजीवन के लिए जरूरी मान कर बंद चापाकल को चालू करने व जल संरक्षण करने का निर्देश जारी कर रखा है. वहीं, महाराजगंज में पीएचइडी की लापरवाही की पोल खुलती नजर […]
महाराजगंज : भीषण गरमी से चारों तरफ लोग परेशान हैं. सरकार पानी को जनजीवन के लिए जरूरी मान कर बंद चापाकल को चालू करने व जल संरक्षण करने का निर्देश जारी कर रखा है. वहीं, महाराजगंज में पीएचइडी की लापरवाही की पोल खुलती नजर आ रही है.भले ही जलमीनार का पानी शहरवासियों को एक दशक बीत जाने के बाद नहीं नसीब हो पाया, लेकिन शहर के किसी चौक के चेक पोस्ट पर नल का उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, तो कहीं बिना नल के खुला पानी सड़क पर बह रहा है.
वहीं, महाराजगंज थाना परिसर के सामने सड़क के किनारे लगा तारा चापाकल रिपेयरिंग के अभाव में सूखा पड़ा है. पानी बेकार सड़क पर गिरना व चापाकल को सूखा पड़ा रहना पीएचइडी कार्यालय से लगभग मात्र तीन सौ गज की दूरी पर स्थित है.
बावजूद इसके पीएचइडी के अधिकारियों से लेकर मिस्त्री तक किसी की नजर नहीं पड़ रही है. एक तरफ गरमी से परेशान लोग पानी के लिए परेशान दिख रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पीएचइडी उदासीन बना हुआ है.
कहते हैं पीएचइडी के जेइ
इस संबंध में महाराजगंज के पीएचडी के जेइ मिन्ताज जी से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि मिस्त्री भेज कर दिखवा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement