बसंतपुर : बिजली विभाग की लापरवाही ने सातवें क्लास की एक छात्रा की जान ले ली. छात्रा गांव ही से घास काट कर शनिवार की शाम घर लौट रही थी कि बिजली के तार के जमीन की तरफ झुके होने से करेंट की चपेट में आ जाने से उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. मृतका बसांव बिनटोलिया के कृष्णा राय की 14 वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम छात्रा प्रीति अपनी सहेलियों के साथ गांव ही की धमई नदी के किनारे घास काटने गयी थी. घास काट कर लौटने के क्रम में बिजली तार के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी.
सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर थाने के एसआइ जेबी सिंह, बीके द्विवेदी बसांव पहुंचे. घटना की जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन लोग घटना को लेकर आक्रोशित थे. पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मां कांति देवी के बयान पर कांड संख्या 79/16 दर्ज की गयी है. बयान में मृतका की मां ने कहा है कि तार की ऊंचाई जमीन से चार फुट है व इस घटना के पूर्व भी यहां तीन घटनाएं हो चुकी हैं.
कई बार इसकी सूचना जेइ को भी दी गयी है. बावजूद कोई कारगर प्रयास नहीं होने से मेरी पुत्री की मौत हो गयी है.