पहल. गहराने लगा है जिले में जल संकट, िवभाग हुआ सजग
Advertisement
खराब चापाकलों की शीघ्र होगी मरम्मत
पहल. गहराने लगा है जिले में जल संकट, िवभाग हुआ सजग जिले में जैसे-जैसे गरमी बढ़ती जा रही है, जल स्तर नीचे जाने लगा है. इससे कई चापाकलों से पानी निकलना बंद हो चुका है. वहीं, कई सूखने के कगार पर हैं. इस संकट से उबरने के लिए सरकारी चापाकलों की मरम्मत व चालू कराने […]
जिले में जैसे-जैसे गरमी बढ़ती जा रही है, जल स्तर नीचे जाने लगा है. इससे कई चापाकलों से पानी निकलना बंद हो चुका है. वहीं, कई सूखने के कगार पर हैं. इस संकट से उबरने के लिए सरकारी चापाकलों की मरम्मत व चालू कराने के लिए विभागीय पहल की जा रही है. संभव है कि इससे लोगों को जल संकट से मुक्ति मिलेगी.
मरम्मत कार्य की माॅनीटरिंग के लिए पदाधिकारी नामित
सीवान : भीषण गरमी से अब पेयजल संकट गहराने लगा है. भू-जल स्तर के तेजी से नीचे जाने के कारण चापाकल सूखने लगे हैं, तो दूसरी तरफ मरम्मत के अभाव में भी चापाकल खराब पड़े हैं. इसे देखते हुए लंबे समय से खराब पड़े सरकारी चापाकलों की मरम्मत के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जो चालू हो गया है.
जिले में भीषण गरमी को देखते हुए चापाकल की साधारण मरम्मत व संपोषण कार्य के लिए नियंत्रण कक्ष का गठन करने के साथ ही जनहित में इसका दूरभाष नंबर जारी किया गया है, जो 06154-242075 है. इस पर आम जनता नंबर का उपयोग कर अपने खराब चापाकल की मरम्मत करा कर पेयजल आपूर्ति की समस्या को दूर कर सकेगी.
यह कार्य दिवस पर नौ बजे पूर्वाह्न से नौ बजे रात नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. प्रखंड स्तर पर संबंधित कनीय अभियंता, अवर प्रमंडल स्तर पर संबंधित सहायक अभियंता व जिला स्तर पर सहायक अभियंता, प्राक्कलन पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल प्रभारी होंगे तथा इसकी माॅनीटरिंग करेंगे.
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सीवान
नाम मोबाइल नंबर
सरोज कुमार 8544428681 प्राक्कलन पदाधिकारी
मो. जसीम अख्तर 9006314440 निम्नवर्गीय लिपिक, अवर प्रमंडल, सीवान
नंदकिशोर प्रसाद 9430088108 सहायक अभियंता
अशोक कुमार 9415828288 कनीय अभियंता, लो. स्वा. अभियंत्रण, सीवान
प्रह्लाद 9430468614 कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, बड़हरिया
सुरेंद्र कुमार 8969472491 कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, हुसैनगंज, रघुनाथपुर, अनुमंडल महाराजगंज
चंद्रशेखर उपाध्याय 9801842816 सहायक अभियंता
निशार हुसैन 8969807946 कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, महाराजगंज
मो. नुरैन 9199473700 कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, बसंतपुर
सुनील कुमार 7549616610 कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, बसंतपुर, विभागीय अनुमंडल मैरवा
नितिन कुमार 9608995516 सहायक अभियंता
वीरेंद्र कुमार ओझा 9835622325 कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, मैरवा
अशोक कुमार 9415828288 कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, गुठनी
श्रद्धानंद कुमार भारती 9835010391 कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, दरौली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement