सीवान : जिले में दो स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी है. इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी की सीमा को जोड़ने वाले दरौली पीपा पुल पर गहन छानबीन की. जांच के दौरान बाइक व साइकिल से जा रहे संदिग्धों की जांच की गयी. इनके पास से महुआ निर्मित शराब के अलावा यूपी की शराब काफी मात्रा में मिली. इसमें से गोपालगंज जिले के लाइन बाजार के नागेंद्र चौधरी यूपी के बलिया से शराब लेकर आ रहे थे. उधर, नौतन थाने के रामपुर बाजार से सटे यूपी की देवरिया सीमा पर जांच के दौरान दो लोगों के पास से देशी शराब बरामद की.
पूछताछ के दौरान पता चला कि ये लोग हर दिन शराब पीने के लिए यूपी की सीमा में मौजूद दुकान पर चले जाते हैं. पूर्ण शराबबंदी का आदेश लागू होने के बाद सभी देशी व अंगरेजी शराब की दुकानें सील कर दी गयी थीं. इस संबंध में कागजी खानापूर्ति पूरा होने के बाद उसे मुक्त कर अब भवन स्वामी को सुपुर्द कर दिया गया है. उत्पाद विभाग के अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने कहा कि इन दुकानों में रखी गयी शराब गोपालगंज स्थित बीएबीसीएल के गोदाम में भेज दी गयी है. बीएबीसीएल की अधिकृत दुकानों में रखा सामान भी गोदाम में जमा कर दिया गया है.