कैसे प्यास बुझाएं रेलयात्री!परेशानी. गरमी शुरू होते ही बढ़ी चिंता, कचहरी स्टेशन पर तीन चापाकल महीनों से हैं खराबस्टेशन पर सुविधाओं का है टोटा, यात्री परेशानगरमी शुरू हो चुकी है. इस मौसम में अगर किसी को सबसे अधिक जरूरत महसूस होती है, तो वह है पानी. गरमी के मौसम में एक ओर जहां सभी जगहों पर पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कोशिशें की जाती हैं, वहीं, कचहरी स्टेशन पर स्थिति यह है कि यहां लगे चार चापाकलों में तीन खराब पड़े हैं. वहीं, एक चापाकल, जो चालू अवस्था में है, वह यात्रियों को सहज उपलब्ध नहीं है. वहीं, चापाकल के पास गंदगी का अंबार है. इससे रेलयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. संवाददाता 4 सीवान गरमी का मौसम शुरू हो गया है और कचहरी स्टेशन पर पानी के लिए यात्री भटकते नजर आ रहे हैं. प्लेटफाॅर्म पर दो चापाकल खराब पड़े हुए हैं, तो दक्षिण दिशा में एक चापाकल जर्जर अवस्था में है. मरम्मत नहीं होने से इसकी सुविधा रेलयात्रियों को नहीं मिल रही है. पानी की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे के अधिकारी आश्वासन दे रहे हैं, पर इसका फायदा कहीं दिख नहीं रहा है. एक चापाकल चालू है, तो वह ऐसी जगह पर है कि यात्रियों को मालूम नहीं चल पाता है. वहीं, चापाकल के आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है. कचहरी स्टेशन पर अब पानी की समस्या गंभीर बनती जा रही है. साथ ही स्टेशन पर सुविधाओं का टोटा है. यहां आनेवाला हर यात्री परेशान नजर आता है, क्योंकि यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पाती हैं. यहां चारों ओर गंदगी पसरी हुई है. इससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है. शाम होते ही स्टेशन पर वीरानगी छा जाती है. लोग अपनी प्यास को बुझाने के लिए गरमी के मौसम में भटकते नजर आ रहे हैं. पानी के लिए महंगी दर पर बोतल खरीद कर अपना प्यास बुझाते हैं. लोग ने कई बार स्टेशन के चापाकलों की मरम्मत कराने के लिए मांग कर चुके हैं. लेकिन आज तक मरम्मत नहीं हो सकी. पहलाफोटो 03 कचहरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर नया चापाकल लगा हुआ है. इसने कुछ दिनों तक पानी दिया, जिससे यात्रियों को सुविधा मिली. चापाकल का हैंड टूटने के बाद से वह खराब पड़ा हुआ है. आज तक उसकी मरम्मत नहीं होने से वह बेकार पड़ा हुआ है. अगर उसकी मरम्मत हो जाये, तो लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा. दूसराफोटो 04प्लेटफॉर्म पर ही टिकट काउंटर से कुछ ही दूर पर दक्षिण दिशा में चापाकल बिना हेड का ही है. केवल पाइप ही उसका नजर आ रहा है. अगर उसका हेड पाइप लग जाये, तो आम लोगों को इसकी सुविधा मिलने लगेगी. पाइप के कारण कई बार यात्री ठोकर लगने से घायल हो चुके हैं. तीसराफोटो 05दक्षिण दिशा में प्लेटफॉर्म के नीचे झाड़ी में जर्जर स्थिति में महीनों से खराब चापाकल पड़ा हुआ है. मरम्मत नहीं होने से आसपास गंदगियों का अंबार लगा हुआ है. अगर सफाई करा कर चापाकल की मरम्मत करा दी जाये, तो आम लोगों की इसकी सुविधा मिलने लगेगी, और स्वच्छ जल मिलना शुरू हो जायेगा. चौथाफोटो 06टिकट काउंटर से सटे पूरब दिशा में एक चापाकल चालू हालत में है. लेकिन प्लेटफाॅर्म की तरफ चापाकल नहीं होने से यात्रियों की इसकी जानकारी नहीं हो पाती है और चापाकल के आसपास गंदगियों का अंबार लगा हुआ है. यात्रियों को इस चापाकल के संबंध में मालूम चलता है, तो गंदगी देख कर पानी नहीं पीते हैं. क्या कहते हैं अधिकारी कचहरी स्टेशन के खराब चापाकलों को जल्द ही बनवा दिया जायेगा. इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया जायेगा ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके. पीके श्रीवास्तव डीसीआइ, सीवान
BREAKING NEWS
कैसे प्यास बुझाएं रेलयात्री!
कैसे प्यास बुझाएं रेलयात्री!परेशानी. गरमी शुरू होते ही बढ़ी चिंता, कचहरी स्टेशन पर तीन चापाकल महीनों से हैं खराबस्टेशन पर सुविधाओं का है टोटा, यात्री परेशानगरमी शुरू हो चुकी है. इस मौसम में अगर किसी को सबसे अधिक जरूरत महसूस होती है, तो वह है पानी. गरमी के मौसम में एक ओर जहां सभी जगहों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement