डेढ माह बाद भी नही मिला अनाज का वारिस
Advertisement
जब्त सरकारी अनाज का नहीं हुआ खुलासा
डेढ माह बाद भी नही मिला अनाज का वारिस रघुनाथपुर(सीवान) : गरीबों के बीच अनुदानित दर पर वितरण होने वाला अनाज कालाबजारियों के चंगुल से ग्रामीणों की तत्परता व प्रशासनिक मुस्तैदी से विगत 15 फरवरी को जब्त कर लिया गया और थाने में गाड़ी को खड़ी कर अनाज को किसी अन्य जनवितरण प्रणाली के दुकादार […]
रघुनाथपुर(सीवान) : गरीबों के बीच अनुदानित दर पर वितरण होने वाला अनाज कालाबजारियों के चंगुल से ग्रामीणों की तत्परता व प्रशासनिक मुस्तैदी से विगत 15 फरवरी को जब्त कर लिया गया और थाने में गाड़ी को खड़ी कर अनाज को किसी अन्य जनवितरण प्रणाली के दुकादार के जिम्मे लगा दिया गया़ पर मजे की बात यह है कि आज डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी प्रशासन ये जानकारी जुटाने में विफल रही कि अनाज बेचने वाला कौन है
व खरीददार कौन है तथा गाड़ी मालिक कौन है़ बहरहाल पिकअप वैन स्थानीय थाना परिसर में खड़ी है. ज़बकि तत्कालीन आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उक्त अनाज को सरकारी अनाज होने का उल्लेख किया गया है़ इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा डेढ माह के बाद भी यह अनाज बेचने व खरीदने वाले का नाम का खुलासा नहीं हो सका है़ मालूम हो कि अनाज से भरा पिकअप वैन थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के पास सड़क से बीडीओ,
सीओ व तत्कालीन एमओ द्वारा जब्त किया गया था़ इस मामले में एमओ द्वारा स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज कराया गया था़ इस मामले में आपूर्ति पदाधिकारी कमालुद्दीन ने दूरभाष के जरिये बताया कि हम अभी नये हैं व चुनाव ड्युटी में हैं. इसके बाद जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement