7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवाब नहीं देनेवाले क्लिनिक आज होंगे सील

छापेमारी दल ने तीन दिनों के अंदर सात बिंदुओं पर मांगा था जवाब छठे दिन किसी भी डॉक्टर व पैथोलॉजी केंद्रों ने नहीं दिया पूरा जवाब फर्जी डॉक्टरों व पैथोलॉजी सेंटरों पर लगेगा अंकुश नाै में से सात ने दिया आधा-अधूरा जवाब सीवान : स्वास्थ्य विभाग द्वारा फर्जी डॉक्टरों व पैथोलॉजी सेंटरों पर अंकुश लगाने […]

छापेमारी दल ने तीन दिनों के अंदर सात बिंदुओं पर मांगा था जवाब

छठे दिन किसी भी डॉक्टर व पैथोलॉजी केंद्रों ने नहीं दिया पूरा जवाब

फर्जी डॉक्टरों व पैथोलॉजी सेंटरों पर लगेगा अंकुश

नाै में से सात ने दिया आधा-अधूरा जवाब

सीवान : स्वास्थ्य विभाग द्वारा फर्जी डॉक्टरों व पैथोलॉजी सेंटरों पर अंकुश लगाने के लिए शहर के करीब एक दर्जन डॉक्टरों के क्लिनिक व पैथोलॉजी केंद्रों पर छोपमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान किसी भी डॉक्टर या पैथोलॉजी सेंटर द्वारा छापेमारी दल को किसी तरह का प्रमाणपत्र व अन्य कागजात नहीं दिखाये गये थे.

छापेमारी दल के पदाधिकारियों ने तीन दिनों की मोहलत देते हुए सात बिंदुओं पर जवाब मांगा था. गुरुवार को छह दिन बीत जाने के बाद भी कोई डॉक्टर व पैथोलॉजी सेंटर के संचालक ने पूर्ण जानकारी सातों बिदुओं पर जमा नहीं की. नौ में से करीब सात लोगों ने अधूरी जानकारी दी है. नौ लोगों ने शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र प्रस्तुत किया है. लेकिन एमसीआइ के रजिस्ट्रेशन का प्रमाणपत्र एक-दो लोगों ने जमा किया है.

जवाब देनेवाले अधिकतर लोगों ने अन्य कागजात प्रस्तुत करने के लिए विभाग से दो-तीन महीने की मोहलत मांगी है. जांच टीम ने नोटिस में चिकित्सक का शैक्षणिक प्रमाणपत्र, एमसीआइ रजिस्ट्रेशन, सीइए निबंधन प्रमाणपत्र, कचरा प्रबंधन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का प्रमाणपत्र, श्रम विभाग का निबंधन, अग्निशमन विभाग का एनओसी, पारा मेडिकल वर्कर्स का शैक्षणिक प्रमाणपत्र के संबंध में जानकारी मांगी गयी है. सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने बताया कि जिन लोगों ने नोटिस का जवाब नहीं दिया है, उनके क्लिनिक व पैथोलॉजी सेंटर शुक्रवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सील कर दिये जायेंगे.

उन्होंने बताया कि वैसे लोग कम-से-कम शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र जमा किये हैं और अन्य कागजात के लिए समय मांगा है. उनको विभाग द्वारा समय दिया जायेगा.लेकिन जिन्होंने शैक्षझािक योग्यता का प्रमाणपत्र जमा नहीं किया है, उनके क्लिनिक को सील किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें