सीवान : शुक्रवार की देर रात सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर बड़का गांव के समीप बरातियों की कार ट्रक से टकरा गयी,जिससे कार पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी . एक व्यक्ति ने इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. एक बराती की भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है,
जिसका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.मृतक के परिजनों को चार- चार लाख रुपये की सहायता प्रशासन द्वारा दी गयी है. मालूम हो कि मुफसिल थाने के भादा खुर्द से बरात सानी बसंतपुर गांव में गयी थी,जहां किसी बात को लेकर विवाद व मारपीट के चलते बिना शादी के दूल्हा समेत बराती वापस लौट गये. इस दौरान ही सराय ओपी थाना के बड़का गांव के समीप सीवान
बरातियों की कार…
से बसंतपुर की ओर जा रहे ट्रक से कार जा टकरायी,जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.गश्त पर निकली पुलिस टीम ने कार के मलवे में फंसे लोगों को बाहर निकाला.इस दौरान कार चालक भादा कला निवासी शौकत खां उर्फ गुड्डू खां,भादा खुर्द निवासी योगेंद्र साह,रूपेश गिरि व बिदुरती हाता निवासी राजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके अलावा भादा खुर्द निवासी सोनू कुमार की मौत इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में हो गयी.
भादा खुर्द गांव के ही श्रीराम साह की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है,जिसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.घटना की सूचना पाकर डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने घटनास्थल व सदर अस्पताल पहुंच कर हालात का जायजा लिया.घटना के मामले में फरार ट्रकचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.