27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकू गोद युवक की ली जान

दरौंदा (सीवान) : थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित काली मंदिर से बुधवार की देर संध्या अपराधियों ने एक युवक की अपहरण कर चंवर में चाकू गोद कर हत्या कर शव को फेंक दिया़ बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी राजदेव शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र मनु कुमार शर्मा दरौंदा बाजार […]

दरौंदा (सीवान) : थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित काली मंदिर से बुधवार की देर संध्या अपराधियों ने एक युवक की अपहरण कर चंवर में चाकू गोद कर हत्या कर शव को फेंक दिया़ बताया जाता है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी राजदेव शर्मा का 24 वर्षीय पुत्र मनु कुमार शर्मा दरौंदा बाजार से अपने साथी के साथ घर लौट रहा था.

तभी पहले से घात लगाये अपराधियों ने उसे अपहृत कर गांव के ही चंवर में ही हत्या कर फेंक दिया़ मृतक के साथी ने इसकी सूचना जब परिजनों की दी तब परिजन दरौंदा थाने आकर अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगायी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस अगर सजग रहती तो मनु की हत्या नहीं होती़ जब ग्रामीण गुरुवार को शौच के लिए गये तो देखा कि मनु का शव चंवर में पड़ा है.

विरोध में ग्रामीण ने शव को सीवान-छपरा मुख्य मार्ग स्थित दरौंदा बाजार पर रख सड़क जाम करते हुए आगजनी की. बाजार को भी बंद करवा दिया़ घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज डीएसपी संजीत कुमार प्रभात, पुलिस, एमएच नगर पुलिस, पचरुखी पुलिस, सीओ अशोक कुमार चौधरी, बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह प्रयास से पांच घंटे बाद यातायात सामान्य किया गया़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़.

मनु हत्याकांड में नौ पर मामला दर्ज : दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी मनु हत्याकांड में मृतक की मां विद्यावती देवी के बयान पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है़ थाना कांड संख्या 34/16 के तहत वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी धनेश्वर चौधरी के पुत्र विवेक कुमार सिंह उर्फ लाला, पत्नी रानी देवी, दरौंदा थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी बीरेन्द्र ठाकुर के पुत्र राजकुमार ठाकुर, पत्नी सुमन देवी, संजय कुमार सिंह, दिनेश राय के पुत्र चंदन कुमार राय, हाथोपुर निवासी श्रीकांत राय के पुत्र सोनू कुमार, राजन कुमार सिंह, रामजी सिंह के पुत्र जयकांत सिंह, प्रेम कुमार सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है़.
छह गिरफ्तार : हत्याकांड में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है़ गिरफ्तार अभियुक्तों में विवेक कुमार सिंह की पत्नी रानी देवी, राजकुमार ठाकुर की पत्नी सुमन देवी, संजय कुमार सिंह, राजन सिंह, जयकांत सिंह, चंदन कुमार राय शामिल है़ं.
प्रेम प्रसंग में गई मनु की जान : बताया जाता है कि वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी विवेक कुमार सिंह उर्फ लाला दरौंदा के पिपरा में स्थित रिलायंस कंपनी के टावर के गार्ड के रूप में तैनात हैं. उसकी पुत्री विशाखा कुमारी से मनु का प्रेम प्रसंग वर्षों से चल रहा था़ दोनों पांच अप्रैल ,2015 को फरार हो गये थे़ जिसमें विशाखा के पिता ने मनु शर्मा पर अपहरण की प्राथमिकी थाना कांड संख्या 88/15 के तहत दर्ज करायी थी़ इसके बाद पहले विशाखा ने थाने में सरेंडर किया, उसके बाद मनु शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ मनु ने जेल से छूटने के बाद दरौंदा थाने में आवेदन देकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें