Advertisement
बीआरसी के खाते में नहीं पहुंचे तीन लाख 69 हजार
सीवान : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत आठ माह पूर्व विद्यालय स्तर पर आयोजित आपदा से बचाव एवं मॉक ड्रील प्रशिक्षण की राशि अब तक विभाग द्वारा बीआरसी के खाते में नहीं भेजी जा सकी है. प्रशिक्षण राशि को अपने निजी संसाधन से खर्च किया गया था. प्रशिक्षण जिले के 2460 प्राथमिक, माध्यमिक व […]
सीवान : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत आठ माह पूर्व विद्यालय स्तर पर आयोजित आपदा से बचाव एवं मॉक ड्रील प्रशिक्षण की राशि अब तक विभाग द्वारा बीआरसी के खाते में नहीं भेजी जा सकी है. प्रशिक्षण राशि को अपने निजी संसाधन से खर्च किया गया था. प्रशिक्षण जिले के 2460 प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया था, जिसमें कुल चार हजार 920 शिक्षकों ने भाग लिया था. प्रति शिक्षक प्रतिभागी पर 75 रुपये खर्च किया जाना था. जिसमें खाना व स्टेशनरी शामिल था.
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्रांक 3802 दिनांक चार जून, 2015 के आलोक में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा योजना के तहत जिला स्तर से लेकर विद्यालय स्तर तक आपदा से बचाव एवं विद्यालयों में आपदा संबंधी मॉक ड्रील का आयोजन करना था. इसके लिए प्रखंडों के दो5 दो साधन सेवियों व संकुल समन्वयकों का प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया गया था.
प्रशिक्षण प्राप्त साधन सेवियों व सकुल समन्वयकों ने विद्यालय स्तर पर चयनित दो- दो शिक्षक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया. विद्यालय स्तर पर चयनित इन्हीं शिक्षकों के प्रशिक्षण पर प्रत्येक प्रतिभागी 75 रुपये खर्च करने थे, जिसमें उनका भोजन व स्टेशनरी शामिल था.
डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान द्वारा जारी पत्रांक 1134 दिनांक 22 जून के पत्र के आलोक में जिले के दो हजार 460 विद्यालयों के चार हजार 920 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. जिन पर तीन लाख 69 हजार रुपये खर्च हुए थे.
डीपीओ एसएसए ने अपने पत्र में कहा था कि प्रशिक्षण के आयोजन हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी है, जिसकी कोषागार से निकासी की बात कही थी. साथ ही कहा था कि राशि को जल्द ही बीआरसी के खाते में भेज दिया जायेगा. इधर, प्रशिक्षण दिये आठ माह बीतने व बीआरसी द्वारा अपने पाॅकेट से खर्च करने के बावजूद अब तक राशि निर्गत नही किये जाने पर असंतोष व्याप्त है.
एक नजर खर्च की गयी राशि पर
प्रखंड राशि
आंदर 14550
बड़हरिया 29850
बसंतपुर 12000
भगवानपुर हाट 29700
दरौली 20250
दरौदा 22050
गोरयाकोठी 26100
गुठनी 15450
हुसैनगंज 16200
हसनपुरा 15600
लकड़ीनबीगंज 13650
महाराजगंज 22950
मैरवा 12750
नौतन 10500
पचरुखी 21450
रघुनाथपुर 18150
सिसवन 17850
सीवान सदर 32550
जीरादेई 17400
कुल राशि 369000
क्या कहते हैं अधिकारी
खर्च की गयी राशि का प्री-रीसिट प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है. प्राप्त प्री-रीसिट के आधार पर कोषागार से विपत्र पारित होते ही बीआरसी के खाते में राशि स्थानांतरित कर दी जायेगी.
राज कुमार,डीपीओ,एसएसए,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement